सुपौल में वार्ड सदस्य की हत्या से फैली सनसनी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के बेलही गांव में वार्ड सदस्य की हत्या से सनसनी फैल गई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर पिपरा बाजार में रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे। बताया गया कि सोमवार की देर रात पिपरा पंचायत के वार्ड नं 8 के वार्ड सदस्य विमलेश झा अपने घर के पास ही अपने वार्ड के लोगों से मिल-जुलकर वापस बाइक से अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे हत्यारों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि हत्यारों ने उसकी हत्या कर बाइक सहित सड़क किनारे गहरे पानी मे उसे डूबा कर ऊपर से जल कुंभी डालकर छुपा दिया, ताकि जल्द किसी को लाश का पता नहीं चल पाए। 

मंगलवार की अहले सुबह इस बात की जानकारी किसी राहगीर को तब हुई जब राह चलते सड़क किनारे पानी में एक बाइक देखी जिसके बाद जुटी भीड़ ने पानी मे डूबी बाइक को निकाला तो देखा गया कि बाइक के नीचे वार्ड सदस्य विमलेश की लाश छुपायी हुई थी। 

हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घटना से आक्रोशित लोगों ने लाश को लेकर पिपरा बाजार में सड़क जाम कर दी और पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेवाजी करने लगे। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। जाम स्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी विद्यासागर ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया।

यह खबर भी पढ़े: ED ने सुशांत के पिता का बयान किया दर्ज, केके सिंह का दावा- बेटे के अकाउंट से निकले करोड़ों रुपये

यह खबर भी पढ़े: कमलनाथ ने CM शिवराज के निर्णय का स्वागत करते हुए कसा तंज, …कहीं घोषणा बनकर ही न रह जाए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mahendra Singh Dhoni | Mahendra Singh Dhoni Announced His Retirement From International Cricket pakistan players reaction. | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी को बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान बताया; बाबर आजम बोले- धोनी की विरासत हमेशा याद रहेगी

Tue Aug 18 , 2020
Hindi News Sports Mahendra Singh Dhoni | Mahendra Singh Dhoni Announced His Retirement From International Cricket Pakistan Players Reaction. खेल डेस्कॅ3 घंटे पहले कॉपी लिंक 15 अगस्त को धोनी ने इंस्टग्राम पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया था। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें बेहतरीन कप्तान और प्लेयर […]