जालोर/ चाकू की नोक पर डराकर लडक़ी से तीन लोगों ने दुष्कर्म कर वीडियो किया वायरल

जालोर। जालोर जिले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले में एक 18 साल की लडक़ी को चाकू की नोक पर डराकर 4 महीने पहले 3 लोगों ने दुष्कर्म किया। हैरानी की बात यह है कि यह हकीकत 4 महीने बाद दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने पर सामने आई है। 

जिले में पिछले दिनों में 2 नाबालिग लड़कियों के साथ दरिदंगी की वारदातें सामने आई थीं। अब तक यह मामला शांत नहीं हुआ था कि जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक अन्य वारदात सामने आई है। मामले में युवती ने एसपी को परिवाद देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर भाद्राजून पुलिस थाने में मामला दर्ज कर पीडि़ता का आहोर के राजकीय अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है।

परिवाद में पीडि़त युवती ने बताया कि 4 महीने पहले वह बकरियां चराने गोचर की तरफ गई थी। वहां पर 3 लोगों ने मिलकर चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 4 माह तक आरोपियों के पास उसका अश्लील वीडियो होने के डर से उसने परिजनों को घटनाक्रम के बारे में नहीं बताया। इस दौरान आरोपी लगातार दूसरी बार लड़कियों से दोस्ती करवाने का दबाव बनाया। दूसरी लड़कियों से दोस्ती नहीं करवाने पर कुछ दिन पहले उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

गांव में आरोपियों का दबदबा है,जिनके कारण उसको जान का भी खतरा है। पीडि़त ने तीनों आरोपियों पर चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत के विरुद्ध अंधेरी कोर्ट में शिकायत दर्ज, 10 नवंबर को होगी सुनवाई

यह खबर भी पढ़े: Business: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 7 पैसे की कमजोर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yes Bank posts Rs 129 crore net profit in Q2

Sat Oct 24 , 2020
“We have Rs 2,391 crore, which would have slipped to NPA category without the Supreme Court order. We have Rs 4,060 crore which is overdue more than 60 days and we have Rs 2,621 crore which is overdue between 31 to 60 days, “ Kumar said. Yes Bank on Friday […]