जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र के एक मकान में दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपित गनपत सेटठी एवं तेजेश्वर स्वामी निवासी अटल आवास कालीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना परपा के टीआई बीआर नाग ने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते दिनों कुछ अज्ञात लोग रात में चोरी करने के नियत से उसके मकान में लगे 8 सीसीटीवी कैमरों में से 05 सीसीटीवी कैमरों को कपड़े से ढकने के बाद जाली का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे। इसके बाद अज्ञात लोगों द्वारा मकान के पीछे का गेट को भी तोड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे।
बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशपर परपा टीआई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद उक्त टीम आरोपितों की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने इस मामले लिप्त एक आरोपित गनपत सेटठी निवासी अटल आवास कालीपुर को बीते 3 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इसके बाद पुलिस ने इसी मामले में शामिल एक और आरोपित तेजेश्वर स्वामी निवासी अटल आवास को रविवार को इतवारी बाजार में गिरफ्तार किया है।
यह खबर भी पढ़े: 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा रेडमी का यह शानदार स्मार्टफोन, मिलेगा 48MP कैमरा और भी कुछ…
यह खबर भी पढ़े: रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन/ आज बंद रहेंगे बाजार, केवल आवश्यक सेवाओं से जुडी दुकाने ही खुलेंगी