कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक और कार्यकर्ता की हत्या की गयी है। उसकी पहचान मिलन हालदार के तौर पर हुई है। वह उत्तर 24 परगना के बैरकपुर क्षेत्र अंतर्गत काऊगाछी का निवासी था। आरोप है कि मंगलवार शाम स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कुछ अपराधियों ने उन्हें घर से उठा लिया था और ले जाकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां मिलन ने दम तोड़ दिया है।
इस घटना के बाद भाजपा ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह के विधायक बेटे पवन सिंह ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मिलन को घर से उठाकर हत्या की है। आज अस्पताल में उनकी मौत हुई है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ से हमारा अनुरोध है कि पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करने की अनुशंसा करें।
यह खबर भी पढ़े: Nikita Tomar Murder Case: निकिता के मामा का चौंकाने वाला खुलासा, आरोपी की मां ने रखा था यह प्रस्ताव
यह खबर भी पढ़े: अब घर से काम करने में नहीं होगी कोई परेशानी, गूगल करेगा एंड्रॉइड-12 में यह विशेष परिवर्तन