कर्ज चुकाने के लिए बच्ची का किया अपहरण, दो भाई गिरफ्तार

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के निहाल विहार पुलिस टीम ने दो भाइयों को तीन साल की एक बच्ची का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पहले बच्ची का अपहरण किया और जब उन्हें पता लगा कि मामले की सूचना पुलिस को लग गई है तो वह बच्ची को छोड़कर फरार हो गए। आरोपित भाइयों की पहचान प्रवीण और रोहित के रूप में हुई है, जो निहाल विहार इलाके के ही रहने वाले हैं। 

एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा के अनुसार, निहाल विहार थाने में चार सितंबर को एक व्यक्ति ने अपनी तीन साल की बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद एसीपी पश्चिम विहार की देखरेख में मामले की छानबीन के लिए पांच टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम को बच्ची के पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में होने की सूचना मिली। मेडिकल करवाने के बाद बच्ची को परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

फिरौती की रकम से लौटाना चाह रहे थे कर्जा

इधर पुलिस ने गुप्त सूचना की मदद से दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उनके घर से अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पीड़ित बच्ची के कपड़े बरामद किए। दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि आरोपित रोहित का कुछ समय पहले ही ऑपरेशन हुआ था। उसने एक बड़ी रकम उधार ली थी और उसी को लौटाने के लिए उसने अपने भाई प्रवीण के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई ताकि वह फिरौती की रकम से अपना उधार लौटा सके।

यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, NCB ने आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया

यह खबर भी पढ़े: अब भ्रमित करने वाले विज्ञापन प्रसारण करने वालों की खैर नहीं! इन पर सरकार कसने जा रही है शिकंजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lionel Messi back in Barcelona training for first time since failed attempt to leave the club | बार्सिलोना के साथ बने रहने के फैसले के 3 दिन बाद मेसी मैदान पर उतरे, रोनाल्ड कोमैन के कोच बनने के बाद पहला ट्रेनिंग सेशन

Tue Sep 8 , 2020
Hindi News Sports Lionel Messi Back In Barcelona Training For First Time Since Failed Attempt To Leave The Club 13 मिनट पहले कॉपी लिंक लियोनल मेसी ने अकेले ही ट्रेनिंग की। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे। लियोनल मेसी ने बीते 15 अगस्त […]