गोपालगंज44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- दवा लाने के लिए राजापट्टी कोठी बाजार जा रहा था, ग्रामीणों ने शव निकाला
बेटी के लिए दवाई खरीदने जा रहे एक युवक की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गई है। घटना बैकुंठपुर के मडवां गांव की है। मृतक 25 वर्षीय मुन्ना आलम था। घटना के संबंध में बताया गया कि मुन्ना आलम की बेटी लाडली की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। वह बीमार बेटी की दवा लाने के लिए राजापट्टी कोठी बाजार जा रहा था।
मडवां पोखरा के समीप संतुलन खोकर बाढ़ के पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने उसे बाढ़ के पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई थी। स्थानीय मुखिया पति ओमप्रकाश सिंह ने तत्काल घटना की सूचना सीओ राकेश कुमार दुबे,बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है।
मजदूरी कर चलाता था परिवार: मृतक मुन्ना आलम के परिजनों में कोहराम मच गया है। पत्नी सलमा बेगम, वृद्ध मां हसबुन बीवी, बड़े भाई मुबारक आलम सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद पत्नी,वृद्ध मां सहित अन्य परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
पिता की मौत से अनजान है बीमार बेटी है
डेढ़ साल की मासूम बेटी लाडली पिता की मौत से पूरी तरह अनजान है। उसकी परवरिश की चिंता सलमा को सताये जा रही थी। स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को लगातार सांत्वना दे रहे थे।
0