गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाश ने थाना प्रभारी के सामने की हाथापाई,जान से मारने की दी धमकी

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश द्वारा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के साथ थाना प्रभारी की उपस्थिति में गाली गलौच करते हुए हाथापाई की घटना को अंजाम दिया है। यहीं नहीं बदमाश ने जाते जाते आरक्षक को जान से मारने तक की धमकी दे डाली। घटना भगत सिंह चौक पर की है। संबंधित बदमाश थाना की सूची में नगर का गुंडा लिस्ट में शामिल है। बावजूद घटना स्थल पर थाना प्रभारी द्वारा आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं घटना के बाद आरक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बताया जाता है कि भगत सिंह चौक पर गुरुवार रात 12 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक के लिए आरक्षक कपिलदेव चक्रवर्ती और नारेन्द्र की प्वाईंट ड्यूटी लगी थी। जहां रात 1 बजे बाइक से प्रकाश सिंह अपने एक अन्य साथी रवि सिंह के साथ वहां पहुंचे। प्रकाश सिंह ने बाइक रोकते हुए कपिलदेव चक्रवर्ती से यहां से कोई बाइक गुजरने की जानकारी पूछी, जिसपर कपिलदेव ने अभी तक किसी के नहीं दिखे जाने की बात कही। इस पर प्रकाश सिंह ने कपिलदेव चक्रवर्ती के साथ अभद्रता में बात करते हैं कहा तू यहां कर क्या रहा है। इस बात पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। कपिल ने इस घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी बीएन प्रजापति को दी। जिसपर थाना प्रभारी तीन आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन प्रकाश सिंह यहां भी कपिल के साथ विवाद करते हुए गाली-गलौच करते हुए उसके साथ हाथापाई करने लगा। विवाद को बढ़ता देखकर दो आरक्षकों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया।

प्रभारी ने खुद के बचाव में मुंशी को सूचना देने लिखवा दी रपट

इस घटना में यह हैरानी बात सामने आई कि जिस प्रभारी के समक्ष पूरा घटनाक्रम घटित हुआ। और घटना होने की सूचना आरक्षक ने प्रभारी को दी, वहीं प्रभारी ने इस घटना में खुद का बचाव करते हुए रोजनामचा में मुंशी को सूचना देने की रपट लिखवा दी। रपट में बताया कि आरक्षक ने घटना की सूचना मुंशी को दी थी। फिलहाल थाना प्रभारी के समक्ष आरक्षक के साथ बदमाश द्वारा की गई अभद्रता और हाथापाई ने कर्मचारियों को सकते में डाल दिया है। पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि आरोपित नशे की हालत में था, जिसे तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जा सकता था। मामला थाने में दर्ज है, आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से की 10 घंटे पूछताछ

यह खबर भी पढ़े: मध्य प्रदेश में शीघ्र 6 और मेडिकल कॉलेज बनेंगे- डॉ. हर्ष वर्धन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Major Dhyan Chand Bharat Ratna by Ashok Kumar Dhyan Chand News Updates | लीजेंड के बेटे अशोक कुमार बोले- मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग हमारी नहीं, बल्कि आम जनता की है

Sat Aug 29 , 2020
Hindi News Sports Major Dhyan Chand Bharat Ratna By Ashok Kumar Dhyan Chand News Updates 7 मिनट पहले कॉपी लिंक मेजर ध्यानचंद ने भारत को लगातार 3 बार ओलिंपिक में स्वर्ण पदक दिलवाया था। ध्यानचंद की बॉल पर पकड़ बेजोड़ थी, इसलिए उन्हें ‘दी विज़ार्ड’ कहा जाता था। -फाइल फोटो […]