IPL 2020 | IPL 2020 RCB chief said England and Australian players will not be required to undergo a six day quarantine in the UAE. | इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स पहले मैच से खेल सकेंगे; आरसीबी चीफ ने कहा- उन्हें क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं

  • Hindi News
  • Sports
  • IPL 2020 | IPL 2020 RCB Chief Said England And Australian Players Will Not Be Required To Undergo A Six Day Quarantine In The UAE.

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच आईपीएल में सीधे खेल सकेंगे। उन्हें क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वे बायो सिक्योर माहौल में ही हैं। (फाइल)

  • रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के चेयरमैन संजीव चुड़ीवाला ने कहा- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लयर्स को क्वारैंटाइन की जरूरत नहीं
  • संजीव का बयान अहम माना जा सकता है क्योंकि इस टीम में एरोन फिंच और मोइन अली जैसे प्लेयर्स हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा है कि आईपीएल 2020 में खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स को यूएई आकर 6 दिन क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं है। संजीव के मुताबिक, इन दोनों देशों के खिलाड़ी पहले ही ऐसे माहौल से आ रहे हैं, जहां क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं है। संजीव का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली शामिल हैं।

दोनों टीमें खेल रही हैं
इंग्लैंड इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। यह लिमिटेड ओवर सीरीज 4 से 16 सितंबर के बीच खेली जाने वाली है। इसके तीन दिन बाद आईपीएल यूएई में शुरू होगा। माना जा रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी प्लेयर्स 17 सितंबर को चार्टर फ्लाइट्स से रियाद पहुंच जाएंगे।

इसलिए, क्वारैंटाइन की जरूरत नहीं
संजीव ने कहा- हमने आईपीएल के लिए जो एसओपी तैयार किया है उसके नियम बिल्कुल साफ हैं। आप देख सकते हैं कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स पहले ही बायो सिक्योर माहौल से निकलकर आ रहे हैं। लिहाजा, इस बात की कोई जरूरत नहीं कि आप हर प्लेयर को क्वारैंटाइन ही करें। अगर ये प्लेयर बायो बबल में रहते हैं तो इस बात की कोई जरूरत नहीं कि उन्हें क्वारैंटाइन किया जाए। वे सुरक्षित हैं और मैदान में उतर सकते हैं।

लेकिन, टेस्ट जरूर होगा
संजीव ने साफ कर दिया कि आईपीएल में जो प्लेयर खेलेगा उसके लिए नियम एक जैसे हैं और सभी को इनका पालन करना होगा। संजीव ने कहा- सभी प्लेयर्स को कोविड-19 टेस्ट किया जाना जरूरी है। लिहाजा, कोई प्लेयर कहां से आ रहा है, उसका टेस्ट जरूर किया जाएगा। हम बिल्कुल साफ कर देना चाहते हैं कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आरसीबी चेयरमैन ने कहा- हम साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स के लिए चार्टर फ्लाइट अरेंज कर रहे हैं। उनके प्लेयर्स 22 अगस्त तक यूएई पहुंच जाएंगे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

National Recruitment Agency| Madhya Pradesh will offer government job on the basis of CET score, becomes the first state to give a government job in the state based on CET score | मध्य प्रदेश में CET स्कोर के आधार पर मिलेगी सरकारी नौकरी, CET स्कोर के आधार पर राज्य में सरकारी नौकरी देने वाला पहला राज्य बना

Fri Aug 21 , 2020
Hindi News Career National Recruitment Agency| Madhya Pradesh Will Offer Government Job On The Basis Of CET Score, Becomes The First State To Give A Government Job In The State Based On CET Score 20 मिनट पहले कॉपी लिंक राज्य के युवाओं को राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए नहीं […]

You May Like