James Anderson 600 Test wicket Anderson on Virat Kohli and England tour of India News Updates | 600 टेस्ट विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने कहा- विराट कोहली एंड टीम के खिलाफ चुनौती के लिए तैयार हूं

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • James Anderson 600 Test Wicket Anderson On Virat Kohli And England Tour Of India News Updates

24 मिनट पहले

जेम्स एंडरसन (बाएं) ने कहा- विराट कोहली जैसे वर्ल्ड क्लास बेट्समैन को बॉलिंग करना हमेशा मुश्किल होता है। -फाइल फोटो

  • जेम्स एंडरसन ने 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं
  • इंग्लैंड टीम को फरवरी में भारतीय दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज खेलना है

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को अगले साल भारतीय दौरे का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि वे विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ चुनौती के लिए तैयार हैं। हाल ही में एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान 600 टेस्ट विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं।

एंडरसन और कोहली के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है। एंडरसन ने ‘टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट’ पर कहा, ‘‘वर्ल्ड क्लास बेट्समैन को बॉलिंग करना हमेशा मुश्किल होता है। यह काफी कड़ा मुकाबला होगा, लेकिन मुझे इसमें आनंद आता है। आप बेस्ट खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हैं।’’

2018 में इंग्लैंड दौरे पर विराट ने 593 रन बनाए थे
2014 में इंग्लैंड का दौरे पर एंडरसन ने कोहली को 4 बार आउट किया था। भारतीय कप्तान तब अपनी 10 पारियों में केवल 134 रन ही बना सके थे। इसके बाद 2018 में इंग्लैंड दौरे पर विराट बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे। वे इस दौरे पर सबसे ज्यादा 593 रन के साथ टॉप पर थे। इस दौरान दो सेंचूरी और 3 हाफ सेंचूरी भी लगाए थे।

2018 में इंग्लैंड दौरे पर विराट संयम से खेल रहे थे: एंडरसन
एंडरसन ने कहा, “मुझे 2014 में उनके (विराट) खिलाफ कुछ सफलता मिली थी। फिर वे 2018 में पूरी तरह से अलग खिलाड़ी बनकर आए और अविश्वसनीय थे।” यह पूछने पर कि 2018 में उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी में क्या बदलाव देखे तो एंडरसन ने कहा, ‘‘वे 2018 में बॉल को अच्छी तरह छोड़ रहे थे। 2014 में जब मैं आउट स्विंगर फेंकता था, तो वह इन पर शॉट लगाने का प्रयास करते थे और बल्ले का किनारा लगाकर आउट हो जाते, लेकिन 2018 में वे संभलकर खेल रहे थे।’’

विराट टेस्ट रैकिंग में नंबर-2 और वनडे में टॉप पर
कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर हैं, जबकि वनडे में टॉप पर हैं। वे दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं, जिनका तीनो फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 50 से ज्यादा का एवरेज है। अब तक उन्होंने 87 टेस्ट में 7240 और 248 वनडे मैच में 11867 रन बनाए हैं। उनके नाम 82 टी-20 में 2794 रन दर्ज हैं।

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज
एंडसन ने 156 टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 194 वनडे में 269 विकेट और 19 टी-20 में 18 विकेट लिए हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IIT Bhubaneswar starts new academic year, session begins three weeks late due to Corona | IIT भुवनेश्वर ने ऑनलाइन शुरू किया नया एकेडमिक ईयर, कोरोना के कारण तीन हफ्ते देरी से शुरू हुआ सेशन

Sun Aug 30 , 2020
Hindi News Career IIT Bhubaneswar Starts New Academic Year, Session Begins Three Weeks Late Due To Corona 5 घंटे पहले कॉपी लिंक महामारी की वजह से ऑनलाइन मोड के जरिए लिया क्लास शुरू करने का फैसला ऑन-रोल स्टूडेंट्स के साथ ही न्यू स्टूडेंट्स के लिए शुरू नया एकेडमिक ईयर इंडियन […]

You May Like