ICAI CA 2020: Decision to open correction window for change in exam center postponed, decision will be taken again according to new guidelines | एग्जाम सेंटर में बदलाव के लिए करेक्शन विंडो खोलने का फैसला स्थगित, नए दिशा-निर्देश के मुताबिक फिर से लिया जाएगा फैसला

  • Hindi News
  • Career
  • ICAI CA 2020: Decision To Open Correction Window For Change In Exam Center Postponed, Decision Will Be Taken Again According To New Guidelines

2 महीने पहले

  • 29 मई को जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 जून से 9 जून तक ओपन होनी थी विंडो
  • आईसीएआई सीए की परीक्षा देशभर में 29 जुलाई से 16 अगस्त तक आयोजित होगी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो दोबारा खोलने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। इंस्टीट्यूट ने कुछ दिनों पहले ही जुलाई में होने वाली सीए की परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो ओपन करने की घोषणा की थी। इसके तहत उम्मीदवार एग्जाम सेंटर में बदलाव कर सकते थे। इस बारे में पहले ICAI घोषणा करते हुए बताया था कि करेक्शन विंडो 7 से 9 जून, 2020 तक दोबारा खोली जाएगी। लेकिन मौजूदा हालात के मद्देनजर फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है।

7 जून से 9 जून के बीच ओपन होनी थी विंडो

इस बारे में इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि “संस्थान ने 29 मई को जारी अधिसूचना में बताया था कि 7 से 9 जून के बीच परीक्षा केंद्र में परिवर्तन के लिए करेक्शन विंडो फिर से खोली जाएगी। हालांकि अब इस फैसले को स्थगित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में लॉकडाउन की स्थिति स्पष्ट होने के बाद इस पर फिर से निर्णय लिया जाएगा। नए दिशा-निर्देश के मुताबिक यह विंडो फिर से ओपन की जाएगी, ताकि स्टूडेंट हालात के अनुसार केंद्र परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकें।”

29 जुलाई से 16 अगस्त तक आयोजित होगी परीक्षा

आईसीएआई सीए की परीक्षा 29 जुलाई से 16 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा मई और फिर जून और जुलाई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन इसे बाद में स्थगित कर दिया गया। फाउंडेशन कोर्स न्यू स्कीम की परीक्षाएं 7, 9, 11 और 14 अगस्त को होंगी। जबकि इंटरमीडिएट (आईपीसी कोर्स) एग्जामिनेशन ओल्ड स्कीम ग्रुप-1 की परीक्षाएं 30 जुलाई, 2, 4 और  6 अगस्त, ग्रुप-2 की परीक्षाएं 8, 10 और 13 अगस्त को आयोजित होंगी। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10 Simple Tips to Protect You from an Email Hack | पासवर्ड भूलने के चक्कर में एक ही पासवर्ड का हर जगह इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं? अगर हां, तो आप हैकर्स की प्रोयोरिटी लिस्ट में हैं; इन 10 तरीकों से बचा जा सकता है

Sat Aug 22 , 2020
नई दिल्ली6 घंटे पहले अगर पासवर्ड भूलने का डर है तो किसी नोट पैड पर सारे पासवर्ड को लिख कर रख सकते हैं। कुछ लोग भूलने की आदत से एक ही पासवर्ड का अपने डिजिटल बैंकिंग, ईमेल, मोबाइल आदि के लिए उपयोग करते हैं साइबर क्राइम एक्सपर्ट बताते हैं कि […]

You May Like