Four months ago, left TCS behind, now it is about five lakh crore rupees more than Reliance’s market capitalization | चार महीने पहले टीसीएस को पीछे छोड़ा, अब उससे करीब पांच लाख करोड़ रुपए ज्यादा है रिलायंस का मार्केट कैपिटल

  • Hindi News
  • National
  • Four Months Ago, Left TCS Behind, Now It Is About Five Lakh Crore Rupees More Than Reliance’s Market Capitalization

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चार महीने पहले तक यानी मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में बराबरी का मुकाबला था। मार्केट कैपिटल के लिहाज से दोनों बराबरी पर थी। 27 मार्च को तो टीसीएस ने रिलायंस को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, चार दिन बाद ही एक अप्रैल को रिलायंस आगे निकली और उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इन चार महीनों में रिलायंस कैपिटल का मार्केट कैपिटल करीब दोगुना हो गया, जबकि टीसीएस का मार्केट कैपिटल महज 25 प्रतिशत ही बढ़ सका।

27 मार्च को जब टीसीएस ने रिलायंस को पीछे छोड़ा था तब उसका मार्केट कैपिटल 6.82 लाख करोड़ रुपए था जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज 6.75 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटल के साथ खड़ी थी। वहीं, 31 जुलाई को रिलायंस के शेयर 7.76% उछले और उसका मार्केट कैपिटल 7.05 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो उस दिन टीसीएस (6.84 लाख करोड़) से 21 हजार 133 करोड़ रुपए ज्यादा था। इसके बाद रिलायंस ने पलटकर नहीं देखा। पहले 10 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ और फिर 11.50 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटल वाली देश की पहली कंपनी बन गई।

चार महीने बाद गुरुवार को रिलायंस का मार्केट कैपिटल 13.36 लाख करोड़ रुपए था, वहीं टीसीएस का मार्केट कैपिटल 8.54 लाख करोड़ रुपए रह गया। दोनों के बीच का अंतर बढ़कर 4.82 लाख करोड़ रुपए रह गया है। यदि सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों से तुलना करें तो तीसरे नंबर पर स्थित एचडीएफसी (5.77 लाख करोड़ रुपए) से रिलायंस का मार्केट कैपिटल आज की तारीख में सवा दो गुना से भी ज्यादा है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

A 500-bed special corona hospital to be built at Patahi Airport on the lines of Delhi Airport | दिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर पताही हवाई अड्डे पर बनेगा 500 बेड का विशेष कोरोना अस्पताल

Fri Jul 31 , 2020
मुजफ्फरपुर38 मिनट पहले कॉपी लिंक पताही हवाई अड्डे पर बनने वाला 500 बेड का विशेष कोरोना अस्पताल दिल्ली एयरपोर्ट पर बने कोरोना अस्पताल की तर्ज पर बनाया जाएगा। इस विशेष कोरोना में हर बेड पर अॉक्सीजन की व्यवस्था होगी। अस्पताल के लिए टेंट सिटी बनाई जाएगी, जो कि पूरी तरह […]

You May Like