पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, अवैध तंमचे सहित 20 हजार रुपये की नकदी बरामद

बिजनौर। धामपुर पुलिस ने मुरादाबाद मार्ग पर हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तंमचे सहित 20 हजार रुपये की नकदी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है। 

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने शनिवार दोपहर को रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि 17 अगस्त की रात धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर स्योहारा के मोहल्ला मिल्कियान निवासी इमरान पुत्र सरदार अली, फैजान पुत्र नजाकत की मोटरसाइकिल को गांव सरकड़ा के पास ओवरटेक के बाद रोककर बदमाश उनके पास से 45 हजार रुपये की नकदी, एक सोने की अंगूठी, दो मोबाईल सहित जेब में रखे दो हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। धामपुर एसएसआई अनुज तोमर व स्वॉट टीम ने स्योहारा मार्ग स्थित मंदिर के पास चेकिंग के दौरान शेरकोट की तरफ जा रहे बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। 

तलाशी में बदमाशों के पास से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक मोटर साईकिल व लूटे गए 20 हजार रुपये, दो मोबाइल व पीली धातु बरामद की। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रिहान पुत्र मोहम्मद हसन, तहसीन पुत्र तसलीम, फरमान पुत्र नजाकत निवासाी उमरी कलां कांठ मुरादाबाद बताए हैं। तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।

यह खबर भी पढ़े: भारत-पाक सीमा पर करोड़ों की हेरोइन और हथियार बरामद, BSF का सर्च ऑपरेशन समाप्त

यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी के बयान पर मायावती का पलटवार, कहा- बसपा ने कभी नहीं की तिलक, तराजू की बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MS Dhoni Economy Class Seat in Flight Video Dhoni give Business Class Seat to Chennai Super Kings Director IPL 2020 News Updates | चेन्नई सुपर किंग्स के डायरेक्टर का खुलासा- धोनी ने दुबई जाते वक्त फ्लाइट में अपनी बिजनेस क्लास सीट उन्हें दी, खुद इकोनॉमी में बैठे

Sun Aug 23 , 2020
Hindi News Sports Cricket MS Dhoni Economy Class Seat In Flight Video Dhoni Give Business Class Seat To Chennai Super Kings Director IPL 2020 News Updates 8 मिनट पहले यूएई जाते समय फ्लाइट में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना साथ में बैठे थे। सीएसके के कप्तान महेंद्र धोनी ने […]