राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में ब्यावरा बाईपास रोड़ पर स्थित जंगल में 50 वर्षीय व्यक्ति ने महुआ के पेड़ से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार नरसिंहगढ़ निवासी मांगीलाल (50) पुत्र आत्माराम विश्वकर्मा का शव बाईपास रोड़ स्थित जंगल में महुआ के पेड़ से लटका मिला। बकरी चराने वाले युवक की सूचना पर पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति विद्युत कंपनी नरसिंहगढ़ में लाईनमेन के पद पर कार्यरत था।
परिजनों का कहना है कि नरसिंहगढ़ -ब्यावरा बाईपास रोड़ पर मकान का काम चल रहा है, देखभाल के लिए वहां रात में निर्माणाधीन मकान पर ही सोते थे, लेकिन सुबह जाकर देखा तो नही मिले, बाद में जंगल में पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
यह खबर भी पढ़े: Reliance Jio का 777 रुपये वाला धांसू रिचार्ज प्लान, 131GB हाई-स्पीड डेटा संग मिलेगा सबकुछ
यह खबर भी पढ़े: कंगना ने किया यूपी के सीएम के इस फैसले का स्वागत, ट्वीट कर लिखा- ‘ऐसे बदलाव की है आवश्यकता’