नाबालिग से दुष्कर्म के चार आरोपित गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपित युवक, उसके साथियों व होटल मालिक सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित सहित चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी की कुछ दिनों पहले लंढोरा निवासी शाहनवाज खान से जान पहचान हुई थी। शाहनवाज खान 2 दिन पहले अपने दोस्त आबिद, वैभव और आसिफ के साथ हरिद्वार आया और किशोरी को घुमाने के बहाने ज्वालापुर ले गए जहां शाहनवाज के एक दोस्त समीर निवासी लोधा मंडी ने ज्वालापुर में एक होटल में कमरा बुक कराया। यहीं शाहनवाज खान ने किशोरी के साथ बलात्कार किया। किशोरी के रोने पर चारों युवक उसे घर के पास छोड़कर भाग गए। 

बुधवार को किशोरी ने सारी वारदात अपने परिजनों को बताई, तब परिजनों ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में होटल मालिक सुमित वालिया सहित शाहनवाज खान, आबिद ,आसिफ, वैभव व समीर को नामजद किया गया है।  पुलिस ने अन्य धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट भी लगाया है। आरोपित शाहनवाज सहित चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त का 164 के तहत अदालत में बयान दर्ज कराया गया है।

यह खबर भी पढ़े: West Bengal: अस्पताल में चार दिन से पड़ा हुआ है वृद्धा का शव, प्रबंधन Corona रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Running legend Jim Ryun Medal of Freedom honor by American President Donald Trump News Updates | तीन बार के ओलिंपियन जिम रयुन को मेडल ऑफ फ्रीडम, राष्ट्रपति ट्रम्प करेंगे सम्मानित; 56 साल पहले 1600 मी. स्कूल रेस रिकॉर्ड 4 मिनट में पूरी की थी

Thu Jul 23 , 2020
Hindi News Sports Running Legend Jim Ryun Medal Of Freedom Honor By American President Donald Trump News Updates 18 घंटे पहले कॉपी लिंक जिम रयुन ने 1968 ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, यह गेम्स मेक्सिको सिटी में हुए थे। व्हाइट हाउस ने कहा- पूर्व अमेरिकी सांसद जिम रयुन अमेरिका […]