Bihar LJP BJP Alliance News Updates; BJP Minister Prem Kumar Says Lok Janshakti Party will remain with National Democratic Alliance | एनडीए के साथ रहेगी लोजपा, चुनाव में महागठबंध का सफाया होने से कोई नहीं रोक सकता: भाजपा

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar LJP BJP Alliance News Updates; BJP Minister Prem Kumar Says Lok Janshakti Party Will Remain With National Democratic Alliance

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा दफ्तर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते मंत्री प्रेम कुमार।

  • प्रेम कुमार ने कहा-लालू-राबड़ी के समय कहां 20 करोड़ का कृषि बजट, आज 2400 करोड़ का…फर्क साफ है

मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। लोजपा भी एनडीए के साथ ही रहेगी। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सफाया होने से कोई नहीं रोक सकता। मंत्री ने दावा किया कि चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत होगी। एनडीए ने जनता के हित में काम किया है और महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। लोग बिहार को फिर पीछे जाने देने के मूड में नहीं हैं।

राजद पर हमला करते हुए प्रेम ने कहा कि 2005 से पहले की सरकार किसानों को लूटती थी और आज एनडीए की सरकार प्राकृतिक आपदा के वक्त भी उनके साथ खड़ी रहती है। फर्क साफ है तभी तो 2005 के पहले लालू-राबड़ी की सरकार का कृषि विभाग का बजट मात्र 20 करोड़ का था और आज किसानों की हितैषी सरकार का कृषि बजट 2400 करोड़ से अधिक का हो चुका है। यह बताता है कि हम किसान व कृषि के लिए कितने संकल्पित हैं।

प्रदेश भाजपा दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि 2005 के पहले की सरकार की किसानों के प्रति शोषण प्रवृत्ति के कारण फसलों की उत्पादकता बहुत कम थी। उस समय उत्पादकता 18.23 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और उत्पादन 37.86 लाख मिट्रिक टन था। आज उत्पादकता जहां 28.43 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है तो उत्पादन 61.55 लाख मिट्रिक टन हो गया है। यानी दोगुना से ज्यादा वृद्धि।

दोनों सरकारों का फर्क साफ है। हमारी सरकार में धान का उत्पादन भी दोगुना हुआ जबकि मकई, तेलहन, दलहन सहित अन्य उत्पादन में अप्रत्याशित वृद्धि हुई। यही नहीं कृषि विकास की अन्य विधायें विकसित हुई। 48 लाख से किसानों के खातों में 2163 करोड़ कृषि इनपुट सब्सिडी के रूप में डीबीटी के जरिये भेजी गयी, जो रिकॉर्ड है। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के अंतर्गत लगभग 75 लाख किसानों को 5213 करोड़ दी गयी। जो 2005 के पहले कतई मुमकिन नहीं था। फर्क साफ दिखता है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rhea Chakraborty’s lawyer says she is being punished for ‘being in love with a drug addict suffering from mental health issues’ : Bollywood News

Tue Sep 8 , 2020
After Rhea Chakraborty’s arrest by NCB on Tuesday, her lawyer Satish Maneshinde gave a sharp reaction. He said that Rhea was being punished for being in love with a drug addict who was suffering from mental health issues’. He also called the arrest a travesty of justice.  “Travesty of justice. […]