शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाली दुल्हन व उसकी बहन गिरफ्तार, गैंग के अन्य साथियों की तलाश जारी

राजगढ़। पचोर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित उदनखेड़ी चौकी के समीप से शादी का प्रपंच रचाकर पैसे ऐंठने वाली लुटेरी दुल्हन और उसकी सहयोगी रही उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। 

थाना प्रभारी डीपी.लोहिया ने सोमवार को बताया कि 19 अगस्त को भोजपुरिया पचोर निवासी मोतीलाल पुत्र छगनलाल जाटव ने बताया कि 8 जून को परफेक्ट मैचिंग पाइंट मैरिज ब्यूरो इंदौर से फोन आया कि लड़की वालों से पूरी बात हो गई है, रिश्ते के लिए आप आ जाओ। 22 जून को परिजनों के साथ बताए गए स्थान पहुंचे और मांग के अनुसार दो लाख 60 हजार नकद व चैक द्वारा भुगतान किया। उसके बाद साधना नाम की महिला से कोर्ट मैरिज कर पचोर ले आए, 29 जून को उसका जीजा गजेन्द्र उसे लेकर चला गया। कुछ दिनों बाद परिजन साधना को लेने बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां कोई नही मिला। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 321, 20, 420, 495, 496 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर टीम गठित की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उदनखेड़ी चौकी के समीप से कार क्रमांक एमपी09 सीएफ 7600 को पकड़ा। 

पुलिस ने कार में सवार साधना (22) पत्नी संजय सोलंकी निवासी धार और ममता (31) पत्नी गजेन्द्र राजावत को गिरफ्तार किया, जबकि चालक मौके से भाग गया। पूछताछ पर आरोपित महिलाओं ने बताया कि गैंग के सदस्यों द्वारा शादी का प्रपंच रचाकर पैसे ऐंठने का काम किया जाता है। पुलिस मामले में फरार ब्यूरो संचालक सचिन यादव और लुटेरी दुल्हन के जीजा गजेन्द्र सोलंकी की तलाश में जुटी है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी डीपी लोहिया, एसआई धर्मेन्द्र शर्मा, रचना परमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कोरोना पॉजिटिव, अगले तीन दिन तक CMO में एंट्री बैन, सभी कार्यक्रम रद्द

यह खबर भी पढ़े: मिड-डे मील पाने वाले छात्रों को फूड सिक्योरिटी अलाउएंस देगी दिल्ली सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Usain Bolt Coronavirus Tests Positive for COVID-19 Usain Bolt 34th Birthday Party in Jamaica Video Viral News Updates Raheem Sterling | 8 ओलिंपिक गोल्ड जीत चुके बोल्ट ने 21 अगस्त को पार्टी मनाई, इसके बाद संक्रमित हुए; बोल्ट बोले- अभी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई

Tue Aug 25 , 2020
Hindi News Sports Usain Bolt Coronavirus Tests Positive For COVID 19 Usain Bolt 34th Birthday Party In Jamaica Video Viral News Updates Raheem Sterling 4 मिनट पहले कॉपी लिंक उसैन बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 2, जबकि 2012 लंदन ओलिंपिक और 2016 रियो ओलिंपिक में 3-3 गोल्ड जीते थे। […]