Royal Challengers Bangalorebowlers took part in yorker challenge in training ahead of the much-awaited start of the IPL where skipper Virat Kohli also took part, as a cheerleader | आरसीबी के गेंदबाजों की यॉर्कर बॉल फेंकने की काबिलियत से कप्तान कोहली खुश, ट्रेनिंग सेशन में मैदान पर कूदने लगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Royal Challengers Bangalorebowlers Took Part In Yorker Challenge In Training Ahead Of The Much awaited Start Of The IPL Where Skipper Virat Kohli Also Took Part, As A Cheerleader

दुबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरसीबी के फनी बॉलिंग चैलेंज में गेंदबाजों का हौसला बढ़ाने के लिए विराट कोहली (बीच में) खुद मौजूद थे।

  • आरसीबी ने टीम की ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर किया है, इसमें विराट कोहली यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाजों का हौसला बढ़ा रहे हैं
  • आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आक्रामक खेल के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन कई मौकों पर दुनिया के सामने उनका मजाकिया अंदाज भी सामने आया है। ऐसा ही एक वीडियो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शेयर किया है। इसमें कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आए। यह वीडियो टीम के प्रैक्टिस सेशन का है। इसमें आरसीबी के बॉलिंग कोच एडम ग्रिफिथ ने गेंदबाजों के लिए फन बॉलिंग चैलेंज रखा था। गेंदबाजों को यॉर्कर बॉल फेंकनी थी। हर गेंदबाज को 10-10 गेंद फेंकनी थी। अपने गेंदबाजों की यॉर्कर फेंकने की काबिलियत देखकर कप्तान कोहली भी खुशी के मारे मैदान पर कूदने लगे। यह वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वे यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाजों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

कोहली के साथ युजवेंद्र चहल, एबी डीविलियर्स और तमाम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और वे कप्तान के साथ मस्ती करते नजर आए।

कोहली टीम की तैयारियों से खुश

कोहली टीम की आईपीएल की तैयारियों को लेकर खुश हैं। उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि 5 महीने के ब्रेक के बाद जब यूएई में हमने ट्रेनिंग शुरू की, तो शुरू में परेशानी हुई। लेकिन अब टीम लय हासिल करने के करीब है। महीनों बाद जब प्रैक्टिस में थ्रो फेंके, तो कंधों में थोड़ा दर्द और खिंचाव हो रहा था। लेकिन ट्रेनिंग करते-करते मांसपेशियां पहले की तरह काम करने लगीं और अब हर खिलाड़ी बेहतर महसूस कर रहा है।

हमने खिलाड़ियों को पूरा वक्त दिया: विराट

उन्होंने आगे कहा कि हम संतुलित तरीके से आगे बढ़े हैं। हम 6 दिनों में छह सेशन नहीं करना चाहते थे। हमने खिलाड़ियों को पूरा समय दिया और अगले कुछ ट्रेनिंग सेशन में भी ऐसा ही करेंगे। कोहली ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले बिलकुल फिट और शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए 177 मैच में 5412 रन बनाए हैं। वे किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे। तब आऱसीबी के कप्तान ने 4 शतक भी लगाए थे। इस सीजन में आरसीबी का पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

petrol price today ; diesel price today ; petrol ; diesel ; petrol-diesel ; Petrol-diesel prices fall sharply, Delhi Petrol 81.72 and Diesel reached Rs 73.78 per liter | पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल 81.72 और डीजल 72.78 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

Mon Sep 14 , 2020
Hindi News Utility Petrol Price Today ; Diesel Price Today ; Petrol ; Diesel ; Petrol diesel ; Petrol diesel Prices Fall Sharply, Delhi Petrol 81.72 And Diesel Reached Rs 73.78 Per Liter नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं और […]

You May Like