Ajax Amsterdam defender Daley Blind will undergo further tests after his implanted heart defibrillator momentarily switched off in pre-season friendly against Hertha Berlin | अजाक्स के खिलाड़ी डेली ब्लाइंड का दिल की धड़कन कंट्रोल करने वाला डिवाइस मैच के दौरान अचानक बंद हुआ, अस्पताल में भर्ती

  • Hindi News
  • Sports
  • Ajax Amsterdam Defender Daley Blind Will Undergo Further Tests After His Implanted Heart Defibrillator Momentarily Switched Off In Pre season Friendly Against Hertha Berlin

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

डेली ब्लाइंड को नीदरलैंड की उस 32 सदस्यीय टीम में चुना गया है, जो अगले महीने नेशंस लीग कप में पोलैंड और इटली के खिलाफ उतरेगी।

  • डेली ब्लाइंड को पिछले साल चैम्पियंस लीग के एक मैच में चक्कर आने के बाद दिल की मांसपेशियों में सूजन का पता चला था
  • इसके बाद उनकी दिल की अनियंत्रित धड़कनों को कंट्रोल करने के लिए कॉर्डियोवर्टर डिफिब्रिलेटर इम्प्लांट (आईसीडी) इम्प्लांट किया गया था

अजाक्स के डिफेंडर डेली ब्लाइंड का दिल की धड़कन कंट्रोल करने वाला डिवाइस मंगलवार को हर्था बर्लिन के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच में अचानक बंद हो गया। इसके बाद वे कुछ देर के लिए मैदान पर गिर गए। इसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और दोबारा डिवाइस शुरू होने पर वे खुद मैदान से चलकर बाहर गए।

इस घटना के बाद भी उनकी टीम ने मैच में हर्था को 1-0 से हराया। 30 साल के ब्लाइंड को पिछले साल चैम्पियंस लीग के एक मैच में चक्कर आने के बाद दिल की मांसपेशियों में सूजन का पता चला था। इसके बाद उनकी दिल की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए एक कॉर्डियोवर्टर डिफिब्रिलेटर इम्प्लांट(आईसीडी) किया गया था।

ब्लाइंड ने इसी साल फरवरी में मैदान पर वापसी की थी

यह डिवाइस असामान्य धड़कन को कंट्रोल करने के लिए दिल को इलेक्ट्रिकल सिग्नल भेजता है। उन्होंने इसी साल फरवरी में ही मैदान पर वापसी की थी।

टेस्ट के बाद ब्लाइंड पर क्लब फैसला लेगा

टीम के मैनेजर टेन हैग ने बताया किया ब्लाइंड की तबीयत अभी ठीक है। मैच के दौरान उनका आईसीडी कुछ देर के लिए बंद हो गया था। हालांकि, बाद में वे पूरी तरह ठीक हो गए। फिलहाल उनके कुछ टेस्ट कराए जाएंगे। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

ब्लाइंड ने नीदरलैंड के लिए 68 मैच खेले हैं

ब्लाइंड को नीदरलैंड की उस 32 सदस्यीय टीम में चुना गया है, जो अगले महीने नेशंस लीग कप में पोलैंड और इटली के खिलाफ उतरेगी। उन्होंने नीदरलैंड के लिए 68 मैच खेले हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE Main- NEET exams 2020| NTA issued instructions, for the examination, number of exam centers increased for maintaining social distancing | परीक्षा को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच एनटीए ने जारी किए निर्देश, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बढ़ाई गई परीक्षा केंद्र की संख्या

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Career JEE Main NEET Exams 2020| NTA Issued Instructions, For The Examination, Number Of Exam Centers Increased For Maintaining Social Distancing 23 मिनट पहले कॉपी लिंक परीक्षा के बीच जारी विरोध पर एनटीए ने साफ किया कि तय शेड्यूल पर होगी परीक्षा पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के बाद अब […]

You May Like