पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाना पति को पड़ा महंगा

बांदा। पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना और बार-बार मायके से 20 हजार रुपये व मोटरसाइकिल लाने के लिए विवश करने से परेशान विवाहिता ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में न्यायाधीश ने पति को दोषी मानते हुए 5 साल की सजा और पांच हजार रुपए जुर्माना किया है।

जनपद के बदौसा थाना अंतर्गत ग्राम उतारंवा निवासी चंद्र पाल पुत्र छोटा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 अगस्त 2015 की रात मेरी बेटी ज्ञानवती की उसके पति रज्जन पुत्र मंगल केवट निवासी कल्लू पुरवा खटान थाना कमासिन ने अपनी मां भाई और बहन की मदद से मिट्टी का तेल डाल कर जलाकर हत्या कर दी है। उसने तहरीर में यह भी बताया कि शादी के 1 साल बाद से ही ससुराली जनों द्वारा 20 हजार नगद व मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने विवेचना कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की, जिसमें पुलिस ने सिर्फ पति को आरोपी बनाया था।

न्यायालय में सरकारी अधिवक्ता डीडी मिश्रा ने 5 गवाह पेश किए। एडीजी चतुर्थ पवन कुमार शर्मा ने इस मामले में पति रज्जन को दोषी माना और धारा 306 के अंतर्गत आत्महत्या के लिए  प्रेरित करने के लिए 5 साल की सश्रम सजा सुनाई और पांच रुपए जुर्माना भी किया।

यह खबर भी पढ़े: तमन्ना भाटिया के माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अभिनेत्री ने शेयर की ये पोस्ट

यह खबर भी पढ़े: चुनाव के मद्देनजर बिहार के भाजपा सांसदों के साथ शनिवार को बैठक करेंगे JP नड्डा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Zimbabwe vs Pakistan | CEO Wasim Khan said Zimbabwe will tour Pakistan in November. | जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी; वनडे और टी-20 की सीरीज खेलेगी

Thu Aug 27 , 2020
Hindi News Sports Zimbabwe Vs Pakistan | CEO Wasim Khan Said Zimbabwe Will Tour Pakistan In November. खेल डेस्क3 दिन पहले इंग्लैंड में प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान टीम। पाकिस्तान टीम अक्टूबर और नवंबर के बीच जिम्बॉब्वे के खिलाफ होम सीरीज खेल सकती है। इस साल आईपीएल यूएई में 19 सितंबर […]