छत्तीसगढ़/ चर्च के पीछे क्रूरता से मार कर मवेशी को फांसी पर लटकाया, भाजपाइयों ने किया थाने का घेराव

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली में चर्च के पीछे एक मवेशी को बड़ी ही क्रूरता से मारने व उसे फांसी पर लटकाने से उसकी मौत के बाद मामला काफी गर्म हो गया। शुक्रवार की सुबह मवेशी का फांसी पर लटका हुआ शव मिलने के बाद बतौली भाजपा मंडल के अध्यक्ष रज्जू राम भगत के नेतृत्व में सैकड़ों लोग घटनास्थल पहुंचे व इसे एक साजिश के तहत हत्या बताकर जमकर हंगामा किया। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। देखते ही देखते माहौल और भी गर्म हो गया उसके पश्चात भाजपाइयों ने बतौली थाना पहुंच थाने का घेराव कर दिया। लोगों का आक्रोश देख वह अत्यधिक भीड़ देखकर पुलिस ने किसी तरह थाने के मुख्य द्वार को बंद कर दिया। लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को पकड़ने व सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद बाद मामला शांत हुआ। भाजपाइयों ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बतौली मंडल अध्यक्ष रज्जू राम ने बताया कि चर्च के पीछे अज्ञात लोगों द्वारा एक मवेशी को बुरी तरह मार कर फांसी पर लटकाया गया है, जो जघन्‍य अपराध है। पुलिस तत्काल आरोपी को पकड़े वह उस पर हत्या के तहत कार्रवाई करें नहीं तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा । पुलिस मामले को देखकर प्रथम दृश्या इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है और बदला लेने की भावना के कारण मवेशी की हत्या करना बता रही है। बरहाल पुलिस का कहना है कि अभी पतासाजी जारी है, एक-दो दिनों में मामले का पटाक्षेप हो जाएगा। थाना घेराव के दौरान रज्जू राम भगत के साथ देवनाथ सिंह,निशांत गुप्ता,ईश्वर यादव,दीपक गुप्ता,हरी गुप्ता, आर डी चौहान, नितिन गुप्ता, सूर्यकांत सिंह,जगदेवन राम,पारस यादव,नवीन गुप्ता,अनुज गुप्ता,हिंडलाल पैंकरा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव ने मवेशी की क्रूर हत्या के विरुद्ध जनाक्रोश को ध्यान में रखते हुए प्रकरण की उच्च अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए उन्होंने दोषियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता बताई है। 

यह खबर भी पढ़े: उत्तरप्रदेश/ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, वारदात के दौरान साथी हुआ फरार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian men's hockey team will open its campaign against New Zealand at the Tokyo Olympics on July 24 next year | टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय मेंस टीम का पहला मुकाबला अगले साल 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से; महिला टीम इसी दिन नीदरलैंड्स से भिड़ेगी

Fri Jul 17 , 2020
Hindi News Sports Indian Men’s Hockey Team Will Open Its Campaign Against New Zealand At The Tokyo Olympics On July 24 Next Year 33 मिनट पहले कॉपी लिंक 8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को पूल-ए में रखा गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान भी हैं। -फाइल […]