Insurance Coverage Dogs; Here’s Latest Updates On Bajaj Allianz General Insurance Company | अब पालतू कुत्तों के लिए भी ले सकेंगे बीमा पॉलिसी, अलग-अलग बीमारियों के लिए 50 हजार तक का सम इंश्योर्ड मिलेगा

  • Hindi News
  • Business
  • Insurance Coverage Dogs; Here’s Latest Updates On Bajaj Allianz General Insurance Company

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कुत्ता गायब या चोरी हो गया उसमें भी कवर मिलेगा। इसमें कुत्तों के ओपीडी खर्च भी शामिल होंगे

  • बजाज आलियांज ने पालतू कुत्तों के लिए इस तरह की बीमा पॉलिसी पेश की है
  • इसमें 50 हजार रुपए तक के कवर मिलेंगे। यह कुत्तों की उम्र और साइज पर निर्भर होगा

अभी तक आपने तरह-तरह की रिटेल बीमा पॉलिसीज के बारे में सुना होगा लेकिन भारत में पहली बार आप के पालतू कुत्तों के लिए भी बीमा पॉलिसी मिल सकेगी। अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज ने इस तरह की पहली रिटेल पॉलिसी लांच की है। रिटेल का मतलब घरेलू स्तर पर जिन लोगों के पास कुत्ते हैं।

3 महीने से 10 साल तक के कुत्तों के लिए पॉलिसी

हालांकि बजाज आलियांज का दावा है कि यह रिटेल में इस तरह की पहली पॉलिसी है। बजाज आलियांज ने इस बारे में कहा कि जो लोग भी पॉलिसी लेना चाहते हैं वह अपने पालतू कुत्तों के लिए पॉलिसी ले सकते हैं। यह पॉलिसी कुत्तों की 3 महीने से लेकर 10 साल की उम्र तक के लिए होगी। इसका प्रीमियम 315 रुपए से शुरू होगा।

तमाम तरह के खर्च होंगे कवर

बजाज आलियांज ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। इस पॉलिसी का नाम बजाज आलियांज पेट डाग इंश्योरेंस पॉलिसी रखा है। बजाज आलियांज ने बताया कि इस पॉलिसी में कुत्तों से संबंधित तमाम तरह के कवर शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इसमें कुत्तों की सर्जरी पर होने वाले खर्च, हॉस्पिटलाइजेशन कवर, मोर्टालिटी बेनिफिट कवर, टर्मिनल डिसीज कवर लांग टर्म केयर कवर, बॉडी कवर, कुत्तों की चोरी या गायब हो जाने जैसी थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर का भी समावेश है।

315 रुपए से शुरू होगा प्रीमियम

इस पॉलिसी के तहत कुत्तों की स्पेसिफाइड बीमारियों को कवर किया जाएगा। इसमें कुत्ते की बीमारी से मौत हो जाती है। इसके अलावा किसी भी तरह से कुत्ते के घायल होने या बीमारियों का इलाज आदि को कवर किया जाएगा। बजाज आलियांज ने बताया कि इसका प्रीमियम 315 रुपए से शुरू होगा। हालांकि यह कुत्ते की उम्र उसके साइज और जेंडर के आधार पर तय होगा।

5 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा

अगर आरएफआईडी टैग कुत्ता है तो उस पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी प्रीमियम में दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि कुत्तों के छोटे, मीडियम और बड़े साइज के आकार को इसमें आधार बनाया गया है। इसमें कुल चार प्लान हैं। इस बारे में कंपनी के एमडी तपन सिंघल ने कहा कि किसी भी परिवार के लिए उसके पालतू कुत्ते उसके फैमिली के सदस्य की तरह होते हैं। उन पर भी परिवार के सदस्य की तरह ध्यान दिया जाता है। जिस तरह से हम अपने फैमिली के लिए लिए बीमा खरीदते हैं उसी तरह से कुत्तों के लिए भी बीमा जरूरी है।

चार विकल्प के तहत है बीमा पॉलिसी

कंपनी ने बताया कि इसमें चार प्लान है। इसके तहत छोटे कुत्तों, मध्यम आकार के कुत्तों और बड़े आकार के कुत्तों के साथ एक और विकल्प है। इसमें सर्जरी एक्सपेंसेस कवर 50,000 रुपए फैक्चर के लिए 5,000 हॉस्पिटलाइजेशन के लिए 10,000 रुपए का कवर दिया जाएगा। कुत्ता गायब या चोरी हो गया उसमें भी कवर मिलेगा। इसमें कुत्तों के ओपीडी खर्च भी शामिल होंगे। सबका प्रीमियम प्लान के आधार पर होगा और यह कुत्तों की उम्र से संबंधित होगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Campaign to call Trump more soft-hearted than Biden; Trump shared the platform with black citizens | भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर समेत 5 प्रवासियों को समारोह में दी गई अमेरिका की नागरिकता; ट्रम्प बोले- मैंने प्रवासियों के लिए काफी कुछ किया

Thu Aug 27 , 2020
Hindi News International Campaign To Call Trump More Soft hearted Than Biden; Trump Shared The Platform With Black Citizens वॉशिंगटन44 मिनट पहले कॉपी लिंक व्हाइट हाउस में प्रवासियों के नागरिकता शपथ समारोह की अध्यक्षता करते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प […]

You May Like