पत्नी को गोली मारने के बाद ट्रांसपोर्टर ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ। नाका थाना क्षेत्र में बुधवार को परिवारिक कलह में ट्रांसपोर्टर ने अपनी पत्नी को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली। ट्रांसपोर्टर की मौके पर ही मौत हो गयी है तो वहीं, पत्नी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। 

चारबाग के पानदरीबा स्थित ब्लंट स्क्वायर अपार्टमेंट में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अनुरूप सिंह (45) ने शराब के नशे में धुत होकर पत्नी की माथे पर गोली मार दी। इसके बाद अनरुप ने खुद की कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग एकत्र हो गये और आनन-फानन में पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जहां अनुरूप सिंह को मृत घोषित कर दिया तो वहीं मधू सिंह की हालत बेहद नाजुक बतायी है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। 

इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि बेटे आर्यन से पता चला है कि उसके पिता अनुरूप सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। पूर्णबंदी की वजह से उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था। परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा था और उनपर कुछ लोगों की उधारी भी थी। इस बीच अनुरूप शराब पीने के आदि हो गया, जिसको लेकर दम्पति में आये दिन झगड़ा होता था और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: पकिस्तान की ‘ग्लैमरस गर्ल’ के साथ दाऊद इब्राहिम का रिश्ता, कई क्रिकेटर और पीएम इमरान के साथ भी करीबी संबंध, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर गुड़िया?

यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान को एक बार फिर करना पड़ा बेइज्जती का सामना, भारत ने खोली झूठ की पोल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 UAE | IPL 2020 UAE England, Australia and CPL players avoid quarantine if takes some measures. | इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और सीपीएल में शामिल प्लेयर्स आईपीएल में क्वारैंटाइन से बच सकते हैं, कुछ शर्तों का पालन करना होगा

Thu Aug 27 , 2020
Hindi News Sports IPL 2020 UAE | IPL 2020 UAE England, Australia And CPL Players Avoid Quarantine If Takes Some Measures. नई दिल्ली4 दिन पहले कॉपी लिंक राजस्थान रॉयल्स की टीम यूएई पहुंच चुकी है। इस दौरान प्लेयर्स ने बायो सिक्योर बबल के नियमों का पालन किया। इस टीम में […]