जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व शुक्रवार सुबह जालोर जिले के चितलवाना पटवारी को पांच हजार रूपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह राशि एक बिचौलिया के मार्फत ली गई। एसीबी दोनों से पूछताछ में जुटी है।
जालोर/ चितलवाना पटवारी पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार pic.twitter.com/M0ojZfc0z4
— Sanjeevni Today (@sanjeevnitoday) August 14, 2020
ब्यूरो के डीआईजी विष्णुकांत ने बताया कि इस बारे में जालोर जिले के चितलवाना स्थित परावा निवासी मानाराम पुत्र हेमराज ने 10 अगस् त को शिकायत दी थी। इसका सत्यापन 11 अगस्त को करवाया गया। इसमें बताया कि उसके दादा जोधाराम की एक जमीन को लेकर म्युटेशन फौगती के लिए चितलवाना पटवारी दिनेश गुर्जर से मिला था। परिवादी ने जमीन के लिए हकतर्क में अपने बड़े पिता मालाराम, दो बुआएं, चाचा भैराराम का नाम था। इसके हकतर्क के लिए पटवारी पांच हजार रूपयों की मांग करने लगा।
इस शिकायत का सत्यापन पटवारी दिनेश गुर्जर के किराए के मकान पर हुआ था। इस पर आज पुलिस उपधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने पंचायत परिसर में चितलवाना में गणपतलाल पुत्र सांवलराम मेघवाल को रिश्वत दी गई। तब उसके साथ पटवारी दिनेश गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गणपतलाल बिचौलिया है।