जालोर/ चितलवाना पटवारी पांच हजार रूपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व शुक्रवार सुबह जालोर जिले के चितलवाना पटवारी को पांच हजार रूपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह राशि एक बिचौलिया के मार्फत ली गई। एसीबी दोनों से पूछताछ में जुटी है। 

ब्यूरो के डीआईजी विष्णुकांत ने बताया कि इस बारे में जालोर जिले के चितलवाना स्थित परावा निवासी मानाराम पुत्र हेमराज ने 10 अगस् त को शिकायत दी थी। इसका सत्यापन 11 अगस्त को करवाया गया। इसमें बताया कि उसके दादा जोधाराम की एक जमीन को लेकर म्युटेशन फौगती के लिए चितलवाना पटवारी दिनेश गुर्जर से मिला था। परिवादी ने जमीन के लिए हकतर्क में अपने बड़े पिता मालाराम, दो बुआएं, चाचा भैराराम का नाम था। इसके हकतर्क के लिए पटवारी पांच हजार रूपयों की मांग करने लगा। 

इस शिकायत का सत्यापन पटवारी दिनेश गुर्जर के किराए के मकान पर हुआ था। इस पर आज पुलिस उपधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने पंचायत परिसर में चितलवाना में गणपतलाल पुत्र सांवलराम मेघवाल को रिश्वत दी गई। तब उसके साथ पटवारी दिनेश गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गणपतलाल बिचौलिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sachin Tendulkar 1st Century of Career on the eve of our Independence Day News Updates | 30 साल पहले तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले करियर की पहली सेंचुरी लगाई थी, मैच भी हारने से बचाया

Sat Aug 15 , 2020
एक घंटा पहले कॉपी लिंक सचिन तेंदुलकर ने 14 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में नाबाद 119 रन की पारी खेली थी। -फाइल फोटो सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे मिलाकर 100 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी तेंदुलकर ने 1990 में इंग्लैंड दौरे पर 14 अगस्त को […]