बलुआ बाजारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- नियमानुसार कंटेनमेंट जोन से लोगों की आवाजाही और दुकानें बंद होनी थी
छातापुर प्रखंड अंतर्गत बलुआ बाजार में बीते 19 अगस्त को एंटीजन कोरोना जांच में 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद त्रिवेणीगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह ने 21 अगस्त को ही बलुआ बाजार स्थित बलुआ पुरानी अस्पताल के सामने जियाराम पौद्दार के घर से सुरेश पौद्दार के सीएसपी केंद्र तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। जिसके बाद उक्त जगह पर सभी दुकानें एवं लोगों की आवाजाही पूर्णरूप से बंद करने का आदेश दिया गया था।
इसके बाद नियमानुसार कंटेनमेंट जोन से लोगों की आवाजाही और दुकानें बंद होनी थी। लेकिन घोषित होने के बाद भी कंटेनमेंट जोन में रोज की तरह सभी दुकानें खुली रहती है और लोगों का आवागमन लगातार जारी है। दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन मौन है। कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक गुणानंद सिंह ने बताया कि लोगों को दुकानें बंद रखने की बार-बार अपील की जा रही है। लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा ससमय ड्यूटी पर आने के बाद लोगो से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई कोरोना महामारी के प्रति गंभीर नहीं है। लिहाजा कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ गई है।
0