बिहार विधानसभा चुनाव : रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
प्रधानमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर तीर बरसाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने, कृषि ऋण माफी और वन रैंक वन पेंशन पर झूठे वादे किए और इसको लेकर जनता में नाराजगी है। अब जनता को जहां भी मौका मिलता है वह कांग्रेस को सबक सिखाती है। लोगों के गुस्से ने कांग्रेस को संसद के दोनों सदनों में सिकोड़ कर 100 सीटों के नीचे पहुंचा दिया। उत्तर प्रदेश और बिहार में तो पार्टी तीसरे, चौथे या पांचवें पायदान पर पहुंच गई है और उसे क्षेत्रीय दलों का पिछलग्गू बनना पड़ा।
जूट क्षेत्र किसानों को प्रश्रय देने का सबसे बड़ा उदाहरण
‘वोकल फॉर लोकल’ का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि किसानों को एनडीए सरकार द्वारा संरक्षण देने का जूट क्षेत्र सबसे बड़ी मिसाल है। आज जब देश तेजी से एकल इस्तेमाल प्लास्टिक मुक्त बन रहा है, ऐसे में यह सीधे तौर पर हमारे जूट किसानों को फायदा पहुंचा रहा है।
बिहार में बनाए डेढ़ करोड़ शौचालय
उन्होंने कहा कि बिहार में 1.5 करोड़ शौचालय बनाए गए, जिनमें से चार लाख से ज्यादा अकेले अररिया में हैं। राज्य के सभी घरों में बिजली और गैस पहुंचाई गई।
उन्होंने कहा कि 2021 से 30 के बीच राज्य की जनता की शेष इच्छाएं भी पूरी की जाएंगी। इस दौरान पीएम ने कोरोना के बावजूद बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया।
राज्यसभा नतीजे से उत्साहित
उल्लेखनीय है कि सोमवार को राज्यसभा चुनाव में 11 सीटों के घोषित नतीजे में 9 पर कब्जा जमाया था। इससे राज्यसभा में उसकी संख्या 92 हो गई है, जबकि कांग्रेस के सदस्यों की संख्या सिमटकर 38 रह गई है।
मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने आत्मनिर्भर बिहार की आधारशिला रख दी है। अब आईटी पार्क, सॉफ्टवेयर पार्क, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज बिहार को आत्मनिर्भर बनाएंगे।