बेगूसराय। बेगूसराय में पुलिस के लाख कवायद के बाद भी शराब मेंं बवाल का मामला थम नहीं रहा है। मंगलवार की देर रात में दोस्तों ने पहले जमकर शराब पिलाई, उसके बाद पीट-पीटकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद शव को मृतक के दरवाजे पर फेंक कर सभी आरोपित फरार हो गए।
रात करीब दो बजे शौच के लिए उठे घर के लोगोंं ने दरवाजे पर देखा तो हड़कंप मच गया है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव की है। मृतक की पहचान मालीपुर निवासी कमलेश्वरी पाठक के पुत्र कृष्णकांत पाठक उर्फ कारी पाठक के रूप में की गई है।
मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर शराब पिलाने के बाद मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को घर के दरवाजे पर फेंक देने का आरोप लगाया है। परिजन ने बताया कि गांंव के लोग ही बुलाकर ले गए और शराब पिलाने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को सुबह पहुंची गढ़पुरा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़े: प्रभास के साथ शादी की बात पर अनुष्का शेट्टी ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब, फैंस सुनकर हो जाएंगे खुश
यह खबर भी पढ़े: इन 3 पत्तियों के इस्तेमाल से कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा, जानें प्रयोग करने का तरीका