पत्नी की हत्या के लिए 50 हजार की दी थी सुपारी, दो अपराधियों सहित पति गिरफ्तार

सुपौल। पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का भंडाफोड़ करने में  सफल हुई है । इस  मामले में पति ने खुद  पत्नी की हत्या की सुपारी दो अपराधियों  को दी थी।पुलिस ने  अनुसंधान में इस सनसनीखेज मामले का भंडाफोड़ कर लिया  है। मामले में आरोपी पति सहित सुपारी लेकर हत्या करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा और हत्या में उपयोग किए गए देसी कट्टा, मोबाइल, बाइक सहित कपड़े भी बरामद कर लिये हैं। 

दरअसल पिछले 19 अगस्त को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मेला रोड में अपराधियों ने घर में सोई एक 35 वर्षीय महिला के सिर में गोलीमार कर उसकी हत्या कर दी थी। बताया जाता है जिस वक्त हत्या हुई थी उस समय  महिला का पति किराना व्यावसायी सुरेश चौधरी अपने घर का दरवाजा खोल कर घर के अंदर के बाथरूम में गया हुआ था। ठीक उसी दौरान अपराधियों ने व्यवसायी की  पत्नी को गोली मार दी थी। उस दिन घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गोली लगने से घायल  महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। 

लेकिन सिर में गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल किराना व्यावसायी की पत्नी की रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया। मृतक के पति की  लिखित शिकायत पर पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी थी। हत्याकांड का भंडाफोड़ करते हुए एसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने उसके घर मे लगे सीसीटीवी को खंगाला। साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये मामले का खुलासा किया जिसमें हत्याकांड का भंडाफोड़ हुआ। 

बताया गया कि मृत महिला के पति सुरेश चौधरी ने ही खुद स्वीकार किया कि वह  अपनी पत्नी से ऊब गया था । करीब चार साल से पत्नी के व्यवहार के कारण वह  परेशान था। इसी के चलते पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने ये बड़ी साजिश रची। 

उन्होंने पत्नी की हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी दो अपराधियों को दी थी। गिरफ्तार अपराधियों में सुपारी किलर  अलस और एस्टिफन ब्लासियस उर्फ दीपक शामिल है। बताया गया कि मृतक महिला की दो संतानें हैं। एक 8 वर्ष का  लड़का और दूसरी 13 वर्ष की  लड़की जो घटना के समय सोई हुई थी। 

यह खबर भी पढ़े: सिब्बल ने डिलीट किया नाराजगी वाला ट्वीट, कहा- राहुल ने क्लियर की बात

यह खबर भी पढ़े: CM योगी की बड़ी कार्रवाई, दो डीआईजी दिनेश चन्द्र दुबे और अरविन्द सेन निलम्बित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‘Dream is very much alive’- Rajasthan Royals’ Robin Uthappa hopeful of making India comeback | 5 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे उथप्पा ने कहा- आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन उनकी इंडिया टीम में वापसी का रास्ता खोल सकता है

Mon Aug 24 , 2020
Hindi News Sports Cricket ‘Dream Is Very Much Alive’ Rajasthan Royals’ Robin Uthappa Hopeful Of Making India Comeback 2 घंटे पहले कॉपी लिंक रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए 12 मैच में 282 रन बनाए थे। -फाइल रॉबिन उथप्पा ने भारत […]