- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar: Patna Road Accident, Father And Daughter Crushed By Truck, Both Died On The Spot
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ट्रक के पहिए के नीचे आने से टुन्नू राम का सिर कुचल गया।
- ट्रक के पहिए के नीचे आने से पिता-पुत्री ने मौके पर दम तोड़ दिया
- घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया
पटना के जानीपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार शाम को हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। टुन्नू राम (40 साल) अपनी दस साल की बेटी अंजली को बाइक पर बिठाकर नौबतपुर बाजार से बिरनचक स्थित अपने घर लौट रहे थे।
खगौल-नौबतपुर सड़क पर ब्रह्मस्थान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिता-पुत्री बाइक समेत सड़क पर गिर गए। ट्रक के पहिए के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक भी ट्रक में फंस गई थी।
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों शव को बाहर निकाला। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
0