पटना27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोईनुल हक स्टेडियम में वॉलीबॉल खेलते सीआरपीएफ के खिलाड़ी।
- खेल के दौरान कोविड-19 के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में खेल के आयोजन पर भी रोक लगा दिया गया था। अब जैसे-जैसे छूट मिल रही खेलों के आयोजन भी शुरू हो गए हैं। कोरोना काल में पहली बार पटना के राजेंद्र नगर में स्थित मोईनुल हक स्टेडियम में शनिवार को वॉलीबॉल खेला गया।
खेल दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ द्वारा खेलो इंडिया के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल के दौरान कोविड-19 के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया। खिलाड़ियों ने मास्क और ग्लब्स पहनकर वॉलीबॉल खेला। मैच देख रहे लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे।
0