न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Updated Sat, 22 Aug 2020 03:38 PM IST
करेह नदी में नाव पलटने से तीन लोग लापता
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
इसी बीच शनिवार को समस्तीपुर जिले में करेह नदी में नाव पलटने से तीन लोग लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नाव में 20-25 लोग सवार थे, बाकी लोगों को बचा लिया गया है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही दरभंगा जिले स्थित हायाघाट थाना क्षेत्र में करेह नदी में ही नाव पलटने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई थी। गोड़िहाड़ी गांव के पास तेज आंधी और बारिश के कारण करेह नदी में नाव पलट गई थी। उस वक्त नाव पर सवार 10 लोग किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे थे।
बाढ़ से 16 जिलों की 81.79 लाख आबादी प्रभावित
बाढ़ से राज्य के 16 जिले प्रभावित हैं। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, बाढ़ की वजह से राज्य में अब तक 27 लोगों का मौत हो चुकी है और 81.79 लाख लोग प्रभावित हैं। आपदा प्रबंधन विभाग से शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक 16 जिलों की 1,17 पंचायतों की 81,79,257 आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 443 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है, जहां 32,56,10 लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 227 पंचायतों की 20,61,700 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमों की तैनाती की गई है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य की कई नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं ।