Bihar: Nitish kumar close IAS will now campaign to make Pushpam Priya the CM, will take command of the plurals | नीतीश के खास रहे आईएएस पुष्पम प्रिया के समर्थन में आए; बोले- सीएम को पता नहीं ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम में क्या फर्क है

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar: Nitish Kumar Close IAS Will Now Campaign To Make Pushpam Priya The CM, Will Take Command Of The Plurals

पटना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पटना के पूर्व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन।

  • कहा- पटना नगर निगम नरक निगम है, हालत इतने खराब हैं कि कोई अधिकारी यहां आना नहीं चाहता
  • इस्तीफे के एक साल बाद आईएएस अब पुष्पम प्रिया को सीएम बनाने की छेड़ेंगे मुहिम

पिछली बारिश में जब पटना डूबा था तब नीतीश के खास माने जाने वाले आईएएस अधिकारी अनुपम कुमार सुमन पटना के नगर आयुक्त थे। जब उनपर गाज गिरी तब भी वह चुप रहे। अब पूरे एक साल बाद पहली बार सामने भी आए और नीतीश के खिलाफ ही उतरने के साफ संकेत दे दिए।

उन्होंने साफ कहा कि सरकार को मेरी नेतृत्व क्षमता पर शक था, अब हम प्लूरल्स की सरकार बनाकर बताएंगे कि नेतृत्व किया कैसे जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तो यह भी पता नहीं कि सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम में क्या अंतर है। पुष्पम प्रिया चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी प्लूरल्स सभी 243 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पूरे बिहार में जहां भी प्रिया जा रहीं हैं, लोग नेतृत्व बदलने की आशाओं के साथ उन्हें देख रहे हैं।

नरक निगम है पटना का नगर निगम
पूर्व नगर आयुक्त ने कहा कि पटना नगर निगम नरक निगम है। मैं आईएएस पैसा कमाने के लिए नहीं बना था। नौकरशाही में पैसा कमाने का धंधा नहीं चलाने पर परेशानी होती है, यह मेरे साथ भी हुआ। 2019 में पटना में हुए जल जमाव के लिए सरकार और विभाग जिम्मेदार है।

नगर निगम की कोई हैसियत नहीं है। पटना नगर निगम के हालत इतने खराब हैं कि कोई अधिकारी यहां आना नहीं चाहता। मुझ पर लगे सभी आरोप गलत हैं। जिस समय जल जमाव हुआ मैं नगर आयुक्त नहीं था। मैंने 3 अगस्त को पद छोड़ दिया था, जबकि बाढ़ सितंबर में आई थी।

नीतीश के करीबी रहे हैं अनुपम कुमार
अनुपम कुमार की गिनती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास अधिकारियों में होती थी। अनुपम गुजरात कैडर के अधिकारी थे। नीतीश कुमार की पहल पर वह बिहार सेवा में आए। नीतीश ने उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी। वह लंबे समय तक मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव और विशेष सचिव रहे। कुछ दिन पहले अनुपम को पिछले साल हुए जल जमाव पर कारण बताओ नोटिस मिला, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why Star Wars Should Do A Movie Without Space Travel

Wed Sep 2 , 2020
Additionally, interplanetary travel has been a staple of nearly every Star Wars story on television and film. Obviously it’s a formula that works, but space travel and battles are something that the franchise has leaned on so heavily, I can’t help but imagine what a Star Wars film would be […]

You May Like