Japan PM Shinzo Abe Resignation Update | Japanese Prime Minister Shinzo Abe Announces Resignation Amid Health Concerns | 65 साल के शिंजो आबे पद छोड़ सकते हैं, कई साल से पेट से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं

  • Hindi News
  • International
  • Japan PM Shinzo Abe Resignation Update | Japanese Prime Minister Shinzo Abe Announces Resignation Amid Health Concerns

टोक्योकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसी महीने देश में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकार्ड अपने नाम किया है। -फाइल फोटो

  • शिंजो को आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस है, इसकी वजह से उन्हें 2007 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था
  • शिंजो आबे लगातार 2803 दिनों से प्रधानमंत्री हैं, इससे पहले यह रिकार्ड उनके चाचा इसाकु सैतो के नाम था

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। 65 साल के आबे लंबे समय से पेट से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं। वे इस महीने ही दो बार (17 और 24 अगस्त) अस्पताल जा चुके हैं। इसके बाद से ही उनकी सेहत को लेकर जापान की मीडिया में चर्चा हो रही थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आबे नहीं चाहते कि उनकी सेहत की वजह से सरकार के कामकाज पर असर पड़े। ऐसे में वह शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पद छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

शिंजो ने इसी महीने प्रधानमंत्री के तौर पर 7 साल 6 महीने का समय पूरा किया है। आबे 2803 दिनों से इस पद पर बने हुए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड उनके चाचा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इसाकु सैतो के नाम था। शिंजो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) पार्टी के सदस्य हैं।

आंत से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं शिंजो

शिंजो को लंबे समय से आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस है। इसमें आंत में सूजन जैसी समस्याएं होती हैं। इसी बीमारी की वजह से शिंजो को 2007 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। अब वे नियमित इलाज करके अपनी इस बीमारी को कंट्रोल में रखते हैं। पहले इस बीमारी के लिए सही इलाज मौजूद नहीं था। इस बीमारी में सही ढंग से खाना न खाने और तनाव लेने से स्थिति बिगड़ने की संभावना बनी रहती है।

देश में घट रही है शिंजो की लोकप्रियता: सर्वे

जापान की क्योदो न्यूज एजेंसी के सर्वे के मुताबिक, देश में शिंजो की लोकप्रियता के पहले के मुकाबले कम हुई है। रविवार को सार्वजनिक हुए इस सर्वे में कहा गया है कि देश में 58.4% लोग कोरोना महामारी से निपटने के सरकार के तरीके से नाखुश हैं। मौजूदा कैबिनेट की अप्रूवल रेटिंग 36% है, जो कि शिंजो के 2012 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से सबसे कम है। हालांकि, देश में महामारी दूसरे देशों की तुलना में काफी हद तक काबू में है। यहां अब तक 62 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 1200 मौतें हुई हैं, लेकिन लोग सरकार की ओर से दोबारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले मास्क बांटने जैसी योजनाओं के पक्ष में नहीं हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Vidhan Sabha (Assembly) Elections Postpone Supreme Court Decision Today Latest News Updates | बिहार विधानसभा चुनाव रद्द करने की याचिका को खारिज किया, कहा- कोरोना के चलते टाला नहीं जा सकता चुनाव

Fri Aug 28 , 2020
Hindi News Local Bihar Bihar Vidhan Sabha (Assembly) Elections Postpone Supreme Court Decision Today Latest News Updates पटना15 मिनट पहले कॉपी लिंक सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीमारी से बचाव के इंतजाम के साथ चुनाव हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने की आजादी […]

You May Like