नीट-जेईई परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
कोरोना महामारी के दौरान नीट-जेईई परीक्षा को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस शुक्रवार को परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी परीक्षा को टालने की अपील की जा रही है।
नीट-जेईई परीक्षा के विरोध में ऑनलाइन अभियान भी चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर आज यानी 28 तारीख को ही कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey शुरू किया गया है।
कांग्रेस प्रदर्शन लाइव अपडेट्स:-
दिल्ली में शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन
दिल्ली में कांग्रेस ने शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
Delhi: Congress holds protest outside Shastri Bhawan against holding of the JEE & NEET examinations in September. pic.twitter.com/SIfStMV39z
— ANI (@ANI) August 28, 2020
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
गुजरात के अहमदाबाद में नीट और जेईई की परीक्षा कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
Ahmedabad: Members of National Students’ Union of India (NSUI) detained by police during a protest against Centre’s decision to conduct JEE & NEET examinations in September pic.twitter.com/51zpMb9EYy
— ANI (@ANI) August 28, 2020
बंगलूरू में भूख हड़ताल पर एनएसयूआई
कर्नाटक के बंगलूरू में कोरोना वायरस महामारी के दौरान नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने और छह महीनों के लिए सेमेस्टर फीस को माफ करने की मांग को लेकर एनएसयूआई भूख हड़ताल कर रही है।
Karnataka: National Students’ Union of India stages protest against holding of #JEE_NEET examinations, at Race Course Road in Bengaluru. pic.twitter.com/mfcKQIsfbS
— ANI (@ANI) August 28, 2020
राहुल गांधी ने की अपील
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपील की है कि ‘लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से। आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की मांग करें।’
Unite your voice with lakhs of suffering students. #SpeakUpForStudentSafety from 10am onwards.
Let’s make the Govt listen to the students.लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से।
आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें। pic.twitter.com/NBri5lx8Ff— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020
शाम 4.30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेस
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस समेत सात विपक्षी राज्यों के नेता आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4:30 बजे होगी। जिसमें कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और बाकी सात राज्यों के नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे
कांग्रेस के युवा संगठन सड़क पर उतर आए हैं और एनएसयूआई 11:00 बजे से भूख हड़ताल पर बैठने जा रही है। वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में युवा कांग्रेस भी धरना प्रदर्शन कर रही है।