नाबालिग की शादी विशेष समुदाय के युवक से हुई, 4 पोक्सो एक्ट में केस हुआ दर्ज

यमुनानगर। एक 14 साल की नाबालिग़ की शादी विशेष समुदाय के 20 वर्ष से होने के बाद और बाद में उसके साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का मामला सामने आया अब जबकि नाबालिग़ 7 माह की गर्भवती है।

पीड़ित नाबालिग़ कि मां का कहना है कि जिस बाग़ में मज़दूरी करती थी उसी ने इसकी शादी एक युवक से करवा दी, लेकिन उसे तब यह नहीं बताया गया कि युवक किस समुदाय से है। लड़की के ससुराल वाले बाइक की मांग करने लगे और मांग पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित लड़की की मां ने आरोप लगाया कि जब वह लड़की से मिलने उसकी ससुराल गई उसके साथ भी मारपीट की गई। 

लड़की की मां अपनी बेटी को लेकर कोर्ट पहुंची और बेटी के न्याय के लिए घरेलू हिंसा व ख़र्चे का दावा और बेटी को होम सेल्टर में भेजने की मांग करने लगी। मामले ने तूल पकड़ लिया जब इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी के पास पहुंची। फ़िलहाल जांच की बात कह कर अधिकारी कोई भी बात कहने से बचते नज़र आ रहे हैं। लड़की को ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

पीड़िता ने कोर्ट में लगाई अपनी याचिका में बताया कि उसका पति नशा करता है । और उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन सम्बंध भी बनाए। इस मामले में सदर यमुनानगर पुलिस के प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि आरोपियों पर 4 पोक्सो एक्ट, धारा 376(3), 120 बी और चाइल्ड मैरिज एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

यह खबर भी पढ़े: बांग्ला फिल्मों की इस एक्ट्रेस ने पहनी बिना ब्लाउज के साड़ी, कट्टरपंथियों ने साधा निशाना

यह खबर भी पढ़े: वर्क फ्रॉम होम या फिर ऑनलाइन पढ़ाई में खराब इंटरनेट बना रोड़ा, अब यह 5 टिप्स करेंगे आपकी सहायता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mariyappan, who won gold in Rio's Para Olympics, said - people forget the struggle but records become history | रियो के पैरा ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले मरियप्पन बोले- लोग संघर्ष को भूल जाते हैं पर रिकॉर्ड इतिहास बन जाते हैं

Fri Aug 28 , 2020
Hindi News Sports Mariyappan, Who Won Gold In Rio’s Para Olympics, Said People Forget The Struggle But Records Become History 9 दिन पहले कॉपी लिंक रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलू ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजे जाने पर खुशी जताई है। (फाइल फोटो) मरियप्पन ने […]