यमुनानगर। एक 14 साल की नाबालिग़ की शादी विशेष समुदाय के 20 वर्ष से होने के बाद और बाद में उसके साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का मामला सामने आया अब जबकि नाबालिग़ 7 माह की गर्भवती है।
पीड़ित नाबालिग़ कि मां का कहना है कि जिस बाग़ में मज़दूरी करती थी उसी ने इसकी शादी एक युवक से करवा दी, लेकिन उसे तब यह नहीं बताया गया कि युवक किस समुदाय से है। लड़की के ससुराल वाले बाइक की मांग करने लगे और मांग पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित लड़की की मां ने आरोप लगाया कि जब वह लड़की से मिलने उसकी ससुराल गई उसके साथ भी मारपीट की गई।
लड़की की मां अपनी बेटी को लेकर कोर्ट पहुंची और बेटी के न्याय के लिए घरेलू हिंसा व ख़र्चे का दावा और बेटी को होम सेल्टर में भेजने की मांग करने लगी। मामले ने तूल पकड़ लिया जब इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी के पास पहुंची। फ़िलहाल जांच की बात कह कर अधिकारी कोई भी बात कहने से बचते नज़र आ रहे हैं। लड़की को ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीड़िता ने कोर्ट में लगाई अपनी याचिका में बताया कि उसका पति नशा करता है । और उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन सम्बंध भी बनाए। इस मामले में सदर यमुनानगर पुलिस के प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि आरोपियों पर 4 पोक्सो एक्ट, धारा 376(3), 120 बी और चाइल्ड मैरिज एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
यह खबर भी पढ़े: बांग्ला फिल्मों की इस एक्ट्रेस ने पहनी बिना ब्लाउज के साड़ी, कट्टरपंथियों ने साधा निशाना
यह खबर भी पढ़े: वर्क फ्रॉम होम या फिर ऑनलाइन पढ़ाई में खराब इंटरनेट बना रोड़ा, अब यह 5 टिप्स करेंगे आपकी सहायता