khaskhabar.com : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 4:49 PM
पटना । बिहार में इस साल होने वाले
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वर्चुअल
रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस राज्य में 100 वर्चुअल महासम्मेलन आयोजित
करेगी, जिसे ‘बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन’ का नाम दिया गया है। ये
वर्चुअल रैलियां 1 से 21 सितम्बर तक आयोजित की जाएंगी।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी अजय कपूर ने
शुक्रवार को ‘सदाकत आश्रम’ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी
जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे राज्य में 100 वर्चुअल महासम्मेलन
आयोजित करेगी।
उन्होंने कहा कि 1 से 21 सितबंर के बीच होने वाले
‘बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन’ को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी
संबोधित करेंगे।
राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अजय कपूर ने दावा करते हुए कहा कि राज्य के लोग सरकार बदलना चाहते हैं।
उन्होंने
कहा, लोग एक ऐसी सरकार चाहते हैं जो विकास के लिए काम करे और लोगों के
हितों की रक्षा करें। इसके लिए जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है। इस बार
कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और बिहार
विधान सभा चुनाव में चौकाने वाले नतीजे सामने आएंगे।”
बिहार
क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन को संबोधित करने वाले नेताओं का जिक्र करते हुए
कपूर ने बताया कि दिल्ली से दो नेता, 5 राज्य स्तरीय और जिला से 10 नेता
रैली को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत बेतिया जिले से होगी, इससे लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी ‘मिस्ड कॉल कैंपेन’ चलाएगी।
चुनाव
लड़ने के लिए सीटों की संख्या पर अजय कपूर ने कहा, पार्टी कितने सीटों पर
चुनाव लड़ेगी इसका फैसला हाईकमान करेगा। राहुल गांधी जी स्वयं रूचि ले रहे
हैं। हम एक सम्मानजनक संख्या पर चुनाव लड़ेंगे।”
इस मौके पर राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार विधान परिषद सदस्य समीर सिंह भी मौजूद थे।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Congress will hold 100 virtual conferences before elections in Bihar, Rahul Gandhi will also address