- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Weather After One Hour Of Heavy Rain And Hot Summer, People Got Relief From Heat
पटना7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- पटना में पिछले एक हफ्ते से बारिश नहीं हुई थी और लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे
- मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी बिहार में अगले दो-तीन दिनों में तेज बारिश हो सकती है
पटना में सोमवार को सुबह से कड़ी धूप थी। हवा की रफ्तार तीन किलोमीटर प्रति घंटा पश्चिम-दक्षिण होने से उमसभरी गर्मी पड़ रही थी। दोपहर में अचानक तेज हवा चलने लगी और उसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई जिससे तापमान नीचे आ गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग ने बिहार के उत्तरी हिस्से के सुपौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर सहित 19 जिलों में तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार के दक्षिणी हिस्से में स्थित पटना, गया, नालंदा सहित 10 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, बिहार के 22 जिलों में बारिश के बाद भी औसत से केवल 15 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया। पटना में सोमवार को एक घंटे बारिश के बाद भी औसत से 99.04 फीसदी कम बारिश रिकार्ड किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी अक्षीय रेखा बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से होते हुए नेपाल के तराई क्षेत्र की तरफ जा रही है। इसके साथ ही साइक्लोन सर्किल का परिक्षेत्र डेढ़ किलोमीटर ऊपरी हिस्से में बना हुआ है। जिससे पटना, गया सहित आसपास के अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने के आसार हैं।
0