ये क्या, पति फाड़ न दे इसलिए जांघ पर सुसाइड नोट लिखकर खाया जहर

उदयपुर। उदयपुर में एक हैरान कर देने वाला आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक विवाहिता ने आत्महत्या से पहले अपनी जांघ पर सुसाइड नोट लिखा। यदि पीहर पक्ष पोस्टमार्टम के लिए जिद न करता तो संभवत: इस बात का खुलासा भी नहीं होता। जांघ पर सुसाइड नोट लिखने का मामला पहली बार सुनने में आया है। जो भी सुन रहा है, हैरान हो रहा है। 

मामला उदयपुर जिले के सेमारी थानाक्षेत्र का है। थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मल्लाड़ा गांव में रेखा मेघवाल (30) पत्नी खेमराज मेघवाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला का पीहर बिलख गांव में है। पीहर पक्ष ने महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए आक्रोशित होकर पोस्टमार्टम की जिद की। 

बस पोस्टमार्टम ने ही सारा माजरा सामने ला दिया। जब पोस्टमार्टम के दौरान पैर से कपड़े हटाए गए तो दाहिनी जांघ पर लिखा सुसाइड नोट सामने आ गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला को शक रहा होगा कि सुसाइड नोट पति फाड़ न दे, इसलिए उसने जांघ पर सुसाइड नोट लिखा। 

सेमारी थानाधिकारी कर्मसिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में पति द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने, आएदिन मारपीट करने से परेशान होकर आत्महत्या का संकेत दिया है। पुलिस ने पीहर पक्ष की ओर से 306 आईपीसी धारा के तहत पति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया है और अन्तिम संस्कार हो गया है। 

इस जानकारी के बाद लोग यह भी कह रहे हैं कि यदि पोस्टमार्टम तक बात नहीं जाती तो संभव है कि यह बात सामने नहीं आती। 

यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती का चौंका देने वाला खुलासा, सुशांत के उनके पिता से अच्छे नहीं थे रिश्ते, 5 साल से नहीं हुई थी कोई बातचीत, बहन मीतू और प्रियंका…

यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का मोबाइल नंबर क्यों किया था ब्लॉक, बताई हैरान कर देने वाली बड़ी वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

America Tennis Player Bob Bryan And Mike Bryan Retirement Announcement Today Latest News Updates | अमेरिका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन ने टेनिस से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की; उन्होंने 16 ग्रैंड स्लैम सहित 119 पेशेवर खिताब जीते

Fri Aug 28 , 2020
Hindi News Sports America Tennis Player Bob Bryan And Mike Bryan Retirement Announcement Today Latest News Updates नई दिल्ली24 मिनट पहले कॉपी लिंक ब्रायन बद्रर्स ने कहा कि हमने टेनिस को 20 साल से ज्यादा समय दिया है और अब हम अपने जीवन के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे […]