अम्बेडकर नगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नैपुरा कोइराना में शनिवार की देर रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी टांडा व प्रभारी निरीक्षक टांडा संजय कुमार पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के दो मित्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर के शेखपुरा छोटी बाजार निवासी 24 वर्षीय चमन अपने कुछ मित्रों के साथ देर रात नैपुरा कोईराना में खजुरहिया बाबा के पास एक ट्यूबवेल पर मौजूद था। यहां नशे के दौरान उनमें आपस में ही विवाद हो गया। इसके बाद मित्रों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपित वहां से फरार हो गए।
युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे व उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के दो मित्रों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने अपना गुनाह स्वीकार लिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया, श्रेयस अय्यर बने ‘मैन ऑफ द मैच’
यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: ग्रैंड प्रीमियर की हुई धमाकेदार शुरुआत, जानिए किन कंटेस्टेंट्स की हुई घर में एंट्री और कौन हुआ बाहर