अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया श्रम मंत्रालय का बाबू, बागपत में दबिश

बागपत। बागपत जनपद के बालैनी गाँव निवासी दिल्ली श्रम मंत्रालय में बाबू के पद पर तैनात युवक को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार की तस्करी में पकड़ा है। युवक को साथ लेकर गुरुवार को बालैनी पहुंची क्राइम ब्रांच टीम ने उसके साथी की तलाश में यहां पर कई जगह दबिश दी। बालैनी गांव निवासी इंसार उर्फ कल्लू दिल्ली में श्रम मंत्रालय में बाबू के पद पर तैनात है। तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे अवैध हथियार की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा था। क्राइम ब्रांच की टीम को इंसार के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। जांच में क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि इसके तार बालैनी से ही जुड़े हुए हैं। आज क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को साथ लेकर बालैनी गांव पहुंची और उसके साथियों की तलाश में गांव में ताबड़तोड़ दबिश दी।

लेकिन वह पुलिस को नहीं मिला। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का साथी बालैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और क्षेत्र में शराब माफिया के रूप में प्रसिद्ध है और अवैध हथियारों की तस्करी भी करता है। इस बारे में बालैनी थाना प्रभारी हेमेन्द्र बालियान का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश की तलाश में आई थी। लेकिन वह नही मिला बालैनी पुलिस द्वारा भी उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: दिल्ली सरकार ने उप-राज्यपाल को फिर भेजा साप्ताहिक बाजार और होटल खोलने की मंजूरी का प्रस्ताव

यह खबर भी पढ़े: चीन में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले दर्ज हुए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI And VIVO Deal IPL 2020: BCCI And VIVO have decided to suspend their partnership for IPL 2020 | वीवो इस साल टाइटल स्पॉन्सर नहीं; बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया, 2021 से 2023 तक के लिए नई डील हो सकती है

Fri Aug 7 , 2020
Hindi News Sports BCCI And VIVO Deal IPL 2020: BCCI And VIVO Have Decided To Suspend Their Partnership For IPL 2020 9 घंटे पहले वीवो और बीसीसीआई के बीच आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर 2190 करोड़ रुपए में 5 साल का करार हुआ था, जो 2022 में खत्म होना […]