राजमिस्त्री की पत्नी से दुष्कर्म करता था ठेकेदार, पति ने उतारा मौत के घाट

बीरभूम। राजमिस्त्री की पत्नी को रोज ही ठेकेदार की हवस का शिकार होना पड़ता था। इसके खिलाफ कई बार विरोध करने से भी कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में राजमिस्त्री बाबू शेख (23) ने शुक्रवार रात आरोपी ठेकेदार की हत्या कर दी। मृत ठेकेदार का नाम जाकिर शेख(50) है।

पुलिस ने इस मामले में  बाबू शेख की पत्नी 25 वर्षीय आदिवासी महिला को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार  पाइकर थाने के कलहपुर गांव के निवासी जाकिर शेख ने शादी नहीं की और अकेले ही रहते थे।  बाबू शेख राजमिस्त्री के तौर पर ठेकेदार जाकिर के अधीन काम करता था। और उसकी पत्नी एक मजदूर के रूप में काम करती थी। कथित तौर पर, जाकिर ने 25 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ एक से अधिक बार दुष्कर्म किया था इस बात को लेकर पति-पत्नी दोनों को आपत्ति थी और हंगामा भी हुआ था। लेकिन वे किसी भी तरह से जाकिर को रोक नहीं पाए। इस बीच, जाकिर ने शुुुक्रवार रात महिला को फिर से अपने घर बुलाया। 

पुलिस के मुताबिक इस बार महिला ने बाबू शेख के साथ पूरी योजना बनाई और फिर जाकिर के घर गई। अकेले जाकिर को देखकर उसने बाबू को फोन किया और सूचना दी। बाबू तुरंत भोजाली (कटार) लेकर जाकिर के घर आया। कथित तौर पर, पति और पत्नी दोनों ने मिलकर चाकुओं से गोदकर उसे मार डाला। इसके बाद बाबू फरार हो  गया। इधर गंभीर हालत ज़ाकिर को रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी महिला को पाइकर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाबू शेख की तलाश की जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संतोष के रूप करने वाली नीलू वाघेला लौट रही हैं वापस

यह खबर भी पढ़े: अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती के आरोप का किया खंडन, दिया ये मुंहतोड़ जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The prize money for the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award has been increased to 25 lakh from the previous amount of Rs 7.5 lakh, while Arjuna Award has been enhanced to Rs 15 lakh from Rs 5 lakh | अब खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी को 7.5 लाख की बजाय 25 लाख रु. मिलेंगे, अर्जुन अवॉर्ड की प्राइज मनी भी 5 से बढ़कर 15 लाख हुई

Sat Aug 29 , 2020
Hindi News Sports The Prize Money For The Rajiv Gandhi Khel Ratna Award Has Been Increased To 25 Lakh From The Previous Amount Of Rs 7.5 Lakh, While Arjuna Award Has Been Enhanced To Rs 15 Lakh From Rs 5 Lakh नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक 2016 के रियो […]