बिस्किट खिलाने का लालच देकर नाबालिग बच्ची से किया बलात्कार, खून से लथपथ बालिका ने…

नवादा। नवादा जिले के नारदीगंज थाना के वानगंगा मुजफ्फर नगर गांव में शनिवार की देर शाम बिस्किट खिलाने के लालच देकर 28 वर्षीय युवक ने 6 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार किया। खून से लथपथ बालिका ने घर आकर अपने मां को सारी बात बताई। ग्रामीण स्तर पर पंचायती कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। रविवार को पीड़ित के पिता ने नारदीगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने गांव में छापेमारी कर बलात्कारी विमल मांझी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीपीओ उपेंद्र कुमार ने बताया कि बालिका देर शाम घर के बाहर खड़ी थी ।जिसे केदार मांझी का पुत्र विमल मांझी ने बिस्कुट का लालच देकर गोद में उठाकर खेत में ले जाकर बलात्कार किया। घटना की सूचना रविवार को थाने में दी गई। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बलात्कारी को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका को मेडिकल टेस्ट के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है। एक और युवक को साथ होने के बाद बताई गई। उसकी संलिप्तता होने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़े: शिक्षिका बबीता ने एक बार फिर बढ़ाया जिले का मान, फॉरएवर स्टार इंडिया ने दिया द रियल सुपर वूमेन सम्मान

यह खबर भी पढ़े: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का शव पैतृक गांव लाया गया, मारवाड़ में शोक की लहर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Many employees were infected in the ICC's Dubai headquarters, all being Isolated; It will not have any effect on IPL | आईसीसी के दुबई हेडक्वॉर्टर में कई कर्मचारी संक्रमित, सभी को आईसोलेट किया गया; इसका आईपीएल पर कोई असर नहीं होगा

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Sports Many Employees Were Infected In The ICC’s Dubai Headquarters, All Being Isolated; It Will Not Have Any Effect On IPL दुबई13 घंटे पहले कॉपी लिंक आईसीसी के हेडक्वार्टर तक पहुंचा कोरोना लेकिन आईपीएल को इससे कोई फर्क नहीं, सभी मैच तय शेड्यूल पर होंगे (फोटो एजंसी) आईपीएल […]