फेसबुक पर विदेशी युवती से दोस्ती करना एक शख्स को पड़ा भारी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर 23 इलाके में फेसबुक पर विदेशी युवती से दोस्ती करना एक शख्स को भारी पड़ गया। युवती ने भारत में नर्सिंग होम खोलने की बात कहकर पीडि़त को पंद्रह हजार पाउंड भेजने का झांसा दिया। फिर युवती और उसके सहयोगी ने पीडि़त से 3.67 लाख रुपये ठग लिये। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि नाइजीरियन गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है।

शाह मोहम्मदपुर निवासी रमन लांबा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती यूके की रहने वाली एंजिला से हुई। दोनों के बीच लगातार बातचीत होती थी। एंजिला ने उसे भारत में नर्सिंग होम खोलने की बात कहकर भारत आने की इच्छा जतायी। साथ ही कहा कि वह पंद्रह हजार पाउंड भेज रही है जो मनी एक्सचेंजर के मार्फत उसके खाते में आ जाएंगे।

उसके बाद प्रशांत नाम के व्यक्ति ने उसे छह सात बार फोन किया और पाउंड लेने के एवज में कई मदों में उससे रुपये खाते में डलवाये। करीब 3.67 लाख रुपये देने के बावजूद पंद्रह हजार पाउंड उसके खाते में नहीं आये तो उसे शक हुआ। प्रशांत ने एक बार फिर उससे 20 हजार रुपये मांगे। जिसे वह देने से इंकार कर दिया। उसके बाद एंजिला ने भी फोन कर उसे खाते में रुपये जमा करने के लिए कहा। लेकिन उसे ठगी का एहसास हो गया था और उसने द्वारका सेक्टर 23 थाने में इसकी शिकायत कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तकनीकी जांच शुरू कर दी गयी है। पीडि़त ने जिस बैंक खाते में रुपये डाले हैं उसके मालिक की पहचान की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: वेब सीरीज तांडव में सैफ के साथ काम कर बोले सुनील ग्रोवर, कुछ सीन्स की शूटिंग पटौदी पैलेस में भी हुई और…

यह खबर भी पढ़े: छुट्टियां मनाने निकली शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी संग शेयर किया मजेदार VIDEO



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India vs Australia test series updates Adam Gilchrist Mike hussey prithvi shaw indian batsmen fail | गिलक्रिस्ट ने कहा- शॉ की वजह से बैकफुट पर आया भारत, हसी बोले- बल्लेबाजों के फुटवर्क में विश्वास की कमी

Mon Dec 21 , 2020
Hindi News Sports India Vs Australia Test Series Updates Adam Gilchrist Mike Hussey Prithvi Shaw Indian Batsmen Fail Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी42 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (बाएं) और माइक हसी ने भारतीय बल्लेबाजों […]