- Hindi News
- Local
- Bihar
- JP Nadda Gave Task To MPs, Go To Panchayats And Meet People, Do Virtual Meeting At Mandal Level
पटना23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जेपी नड्डा ने सांसदों को अपने क्षेत्र में जाने और जनता से संवाद करने को कहा है।
- एक सासंद को 30 दिन में 60 पंचायत जाना है और जनता से सीधा संवाद करना है
- विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत हो यह जिम्मेदारी दी गई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार के सांसदों के साथ दिल्ली में बैठक की। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन के सांसद मौजूद रहे। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर बात हुई।
बैठक में लिए गए फैसले के संबंध में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी सांसदों को आठ टास्क दिए हैं। सांसदों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में जाएं और पूरे सितंबर माह में एक दिन में दो पंचायत की यात्रा करें। सांसद पंचायत के लोगों से मिलें और उन्हें बिहार व केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे काम बताएं। इस तरह एक सांसद को 30 दिन में 60 पंचायत जाना है और जनता से सीधा संवाद करना है।
एनडीए के सभी उम्मीदवारों को जिताने की मिली जिम्मेदारी
सभी सांसदों को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी मंडल में वर्चुअल बैठक करें। सांसद जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे। विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत हो यह जिम्मेदारी सांसदों को दी गई है। उम्मीदवार चाहे बीजेपी का हो या एनडीए के किसी और दल का, सभी को जिताने की जिम्मेदारी सांसदों को दी गई है।
0