CEO Kashi Vishwanathan said – Dhoni will be the captain of the team in 2021 IPL too | सीईओ काशी विश्वनाथन बोले- 2021 आईपीएल में भी धोनी ही होंगे टीम के कप्तान

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई की टीम पहली बार आईपीएल में प्लेऑफ में नहीं खेलेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि 2021 आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ही टीम के कप्तान हाेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वनाथन ने कहा- उन्हें पूरा भरोसा है कि 2021 में धोनी ही टीम की कप्तानी करेंगे। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन बार खिताब जीता है। यह पहला सीजन है, जब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। ऐसी कोई टीम नहीं है, जिसका प्रदर्शन आईपीएल में चेन्नई की तरह रहा हो। एक खराब सीजन का मतलब यह नहीं है कि हम सबकुछ बदल दें।

चेन्नई पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया। लेकिन एक अन्य मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया। इसके साथ ही चेन्नई की प्ले ऑफ में जाने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई। चेन्नई ने इस सीजन में खेले 12 मैचों में से 8 मैच में हारी है। जबकि उसने चार मैच जीते हैं।

धोनी का भी प्रदर्शन रहा खराब

वहीं धोनी ने 12 मैचों में 199 रन ही बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 118.45 प्रतिशत रहा। वहीं 2021 आईपीएल सीजन के शुरू होने में 6 महीने का समय है।

आईपीएल शुरू होने से पहले ही रैना यूएई से इंडिया लौट आए थे

चेन्नई सुपर किंग्स के दो बड़े खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। हरभजन सिंह जहां टीम के साथ यूएई नहीं गए। वहीं सुरेश रैना भी आईपीएल शुरू होने से पहले ही पारिवारिक कारणों से इंडिया वापस लौट आए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi University Admission 2020| Only 4,872 students applied on the first day of admission process under the third cut-off, admission of 2410 students was approved | तीसरी कट-ऑफ के तहत पहले दिन सिर्फ 4,872 स्टूडेंट्स ने किया अप्लाय, 2410 स्टूडेंट्स के एडमिशन को मिली मंजूरी, 30 अक्टूबर तक चलेगी प्रोसेस

Tue Oct 27 , 2020
Hindi News Career Delhi University Admission 2020| Only 4,872 Students Applied On The First Day Of Admission Process Under The Third Cut off, Admission Of 2410 Students Was Approved 34 मिनट पहले कॉपी लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी तीसरी कट-ऑफ के तहत पहले दिन करीब 4800 स्टूडेंट्स ने […]

You May Like