China US | Chinese researcher arrested in US. | अमेरिका में ट्रेड सीक्रेट चुराने के आरोप में चीनी नागरिक गिरफ्तार, चीन जाने वाली फ्लाइट में बैठने वाला था; गैरकानूनी तरीके से सॉफ्टवेयर कोड बनाए थे

वॉशिंगटन18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार रात बताया कि चीन के एक नागरिक को ट्रेड सीक्रेट चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

  • अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा- हम इस तरह के मामलों से सख्ती से निपटेंगे, आरोपी हेझाऊ हू कंप्यूटर एक्सपर्ट है
  • पिछले महीने अमेरिका ने ह्यूस्टन स्थित चीनी कॉन्स्युलेट खाली करा लिया था, आरोप था कि चीन अपनी एम्बेसीज का इस्तेमाल जासूसी के लिए कर रहा था

अमेरिका में शुक्रवार देर रात एक चीनी नागरिक को ट्रेड सीक्रेट चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, आरोपी का नाम हेझाऊ हू है। 34 साल का हू कंप्यूटर एक्सपर्ट है और वर्क वीजा पर अमेरिका के कई शहरों में काम कर चुका है।

माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद अमेरिका और चीन के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है। दोनों देश एक दूसरे के कई लोगों को पिछले दिनों से देश छोड़ने का आदेश दे चुके हैं।

बिना मंजूरी के जानकारी हासिल की
बयान के मुताबिक, हू को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया तब वह चीन जाने वाली एक फ्लाइट में बैठने की तैयारी कर रहा था। उसका बोर्डिंग पास भी तैयार हो चुका था। हालांकि, पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी कि हू के साथ और कौन था अब तक यह भी सामने नहीं आया है कि वो किन कंपनियों के लिए काम कर रहा था। जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा- हू ने उन कंप्यूटर्स से जानकारी निकाली जिन तक उसकी पहुंच नहीं थी। न ही उसे इस तरह की जानकारी निकालने की मंजूरी थी।

रिसर्चर के तौर पर अमेरिका आया था
जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, हू दो साल पहले पहली बार अमेरिका आया था। उसे बायोटेक का रिसर्चर बताया गया है। लेकिन, उसने गैर कानूनी तरीके से सॉफ्टवेयर कोड तैयार किए और इनके जरिए ट्रेड सीक्रेट चुराने की कोशिश की। उसके पास से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है। आरोपी कई बार वर्जीनिया यूनिवर्सिटी भी जा चुका है।

फिर बढ़ेगा तनाव
पिछले महीने अमेरिका ने चीन से ह्यूस्टन कॉन्स्युलेट खाली करने को कहा था। इसके बाद चीन ने चेंग्दू में अमेरिकी कॉन्स्युलेट खाली करवा लिया था। अमेरिका ने आरोप लगाया था कि चीन अपनी एम्बेसीज का इस्तेमाल अमेरिका की जासूसी के लिए कर रहा था। इसके कुछ दिन बाद एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया गया था। उसने माना था कि वो जासूसी नेटवर्क तैयार कर रही थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: Patna Former Bihar DIG Sunil Kumar and RJD worker Harshvardhan join JDU | बिहार के पूर्व डीआईजी सुनील कुमार और राजद कार्यकर्ता हर्षवर्धन जदयू में शामिल

Sun Aug 30 , 2020
पटना8 घंटे पहले कॉपी लिंक जदयू के सांसद ललन सिंह ने सुनील कुमार और हर्षवर्धन को पार्टी की सदस्यता दिलाई। राजद के कार्यकर्ता हर्षवर्धन ने भी लालटेन त्यागकर जदयू का तीर थाम लिया हर्षवर्धन ने राजद के पांच एमएलसी को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी बिहार विधानसभा चुनाव करीब […]

You May Like