Bihar: Patna Former Bihar DIG Sunil Kumar and RJD worker Harshvardhan join JDU | बिहार के पूर्व डीआईजी सुनील कुमार और राजद कार्यकर्ता हर्षवर्धन जदयू में शामिल

पटना8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जदयू के सांसद ललन सिंह ने सुनील कुमार और हर्षवर्धन को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

  • राजद के कार्यकर्ता हर्षवर्धन ने भी लालटेन त्यागकर जदयू का तीर थाम लिया
  • हर्षवर्धन ने राजद के पांच एमएलसी को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी

बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही राज्य में राजनीतिक गतिविधि तेज है। बिहार के पूर्व डीआईजी और रिटायर्ड आईपीएस सुनील कुमार ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल राजद के नेताओं को सत्ताधारी दल जदयू अपने खेमे में लाने में पूरी ताकत से जुटा है। इसका परिणाम है कि राजद के कार्यकर्ता हर्षवर्धन ने भी लालटेन त्यागकर जदयू का तीर थाम लिया है।

पिछले कुछ दिनों में राजद के छह विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं। हर्षवर्धन ने राजद के पांच एमएलसी को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। जदयू के संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने सुनील कुमार और हर्षवर्धन को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

राजद में भगदड़ मची है: ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि राजद में भगदड़ मची है। बैरियर खोल देंगे, तो पार्टी खत्म हो जाएगी। कब कौन आएगा। इसका इंतजार है। तेजस्वी यादव द्वारा बाढ़ और कोरोना के मामले में सरकार पर आरोप लगाने के संबंध में पूछे जाने पर ललन सिंह ने कहा कि अभी चुनाव का समय है, इसलिए बाढ़ और कोरोना की बात की जा रही है। टिकट भी बांटना है, पैसे बनाने का समय है। अगर बोलेंगे नहीं, तो टिकटार्थी कैसे आएंगे? टिकट बांट लेने दीजिए, फिर देखिए, चुनाव में क्या होगा, ये वो भी जानते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Upcoming John Cena Movies, WWE Events And More

Sun Aug 30 , 2020
Vacation Friends – TBD Over the course of the past five years, John Cena has proven time and time again that he is more than just a beefed up wrestler and aspiring action star with appearances in Trainwreck, Sisters, and Blockers, where he showed just how far he would go […]