- Hindi News
- Local
- Bihar
- JEE NEET Exam Gets Cleared In Bihar, Home Secretary Said No Hurdle; STET: Shoe stocking Will Be Banned In Three Shifts
बिहार15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नीट और जेईई परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को बिहार में कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार ने परीक्षा को हरी झंडी दे दी है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि अभी जो व्यवस्था है, उसमें परीक्षा होने में कोई रुकावट नहीं है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार में प्रतिबंधों के साथ अनलॉक थ्री प्रभावी है। स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद हैं। लेकिन गृह विभाग ने कहा है कि परीक्षा में कोई रुकावट नहीं होगी। राज्य में नीट की परीक्षा के लिए पटना और गया दो शहरों में सेंटर होंगे। कोरोना काल में बिहार में पहली बार परीक्षा होगी।
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 की पुनर्परीक्षा 9 से 21 सितंबर तक 3 पालियों में ऑनलाइन होगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से, दूसरी 12 बजे और तीसरी शाम 4 बजे से ली जाएगी। अवधि 2.30 घंटे की होगी। अभ्यर्थियों के जूता-मोजा में आने पर रोक होगी। मोबाइल सहित अन्य गैजेट नहीं ले जा सकेंगे। एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा। आधा घंटा पहले तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा पटना, भोजपुर, नालंदा, औरंगाबाद, गया, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर एवं पूर्णिया के चुनिंदा केंद्रों पर होगी।
0