Bihar: Road accident in patna, Hiva crushes woman, fiercely after death, fiery people set fire | हाइवा ने महिला को रौंदा, मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, उग्र लोगों ने लगा दी आग

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar: Road Accident In Patna, Hiva Crushes Woman, Fiercely After Death, Fiery People Set Fire

पटना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आक्रोशित लोगों ने हाइवा में आग लगा दिया, जिससे वह धू-धू कर जलने लगी।

  • पकड़े जाने के डर से हादसे को अंजाम देने वाला ड्राइवर सड़क पर ही हाइवा को छोड़कर फरार हो गया
  • हालात पर काबू पाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

शुक्रवार शाम को तेज स्पीड में जा रहे हाइवा ने एक महिला को बुरी तरह से रौंद दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पकड़े जाने के डर से हादसे को अंजाम देने वाला ड्राइवर सड़क पर ही हाइवा को छोड़कर फरार हो गया। हादसा अनीसाबाद गोलंबर और बेऊर मोड़ के बीच हुआ।

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद हाइवा में आग लगा दिया गया, जिससे हाइवा धू-धू कर जलने लगी। मामले की जानकारी मिलते ही गर्दनीबाग, बेऊर और फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

हालात पर काबू पाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उग्र लोगों को शांत कराने में काफी परेशानी हुई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप लगाया कि अनीसाबाद गोलंबर पर मौजूद पुलिस वाले ट्रकों से अवैध वसूली करने में लगे रहते हैं। गाड़ियों के हाई स्पीड पर उनका कोई ध्यान नहीं रहता है।

इस पूरे प्रकरण के कारण काफी देर तक गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा। हाइवा में लगे आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलानी पड़ी। आग पर काबू पाने के बाद ही गाड़ियों के परिचालन को फिर से शुरू कर दिया गया। पुलिस की जांच में हादसे की शिकार हुई महिला को पहचान मीनू देवी के रूप में हुई। वह बेऊर की रहने वाली थी। फिलहाल पुलिस हादसे की वजह जानने के साथ ही इसे अंजाम देने वाले ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

No Time To Die Has Officially Been Delayed Again

Sat Oct 3 , 2020
You now have some more time to get your tuxedo to the cleaners, Mr. Craig. Source link

You May Like