- Hindi News
- Local
- Bihar
- PM Modi To Inaugurate And Lay Foundation Of Rs 294 Crore Schemes Related To Fisheries, Animal Husbandry And Agriculture
पटना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 25 सितम्बर तक पांच चरणों में अन्य विभागों की योजनाओं का भी शिलान्यास, उद्घाटन प्रस्तावित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 सितम्बर को मत्स्य, पशुपालन व कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि आगामी 25 सितम्बर तक पांच चरणों में अन्य विभागों की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। मोदी ने कहा कि 10 को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 84.27 करोड़ की लागत से पूर्णिया सीमेन स्टेशन, 8.06 करोड़ की लागत से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (ईटीटी) व आईवीएफ लैब और 2.13 करोड़ की लागत से बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा व गया में तैयार सेक्स सॉर्टेड सीमेन परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
मोदी ने बताया कि इसी दिन 5 करोड की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म,स10 करोड़ की लागत से रोग निदान और गुणवत्ता परीक्षण हेतु किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशालाएं, मधेपुरा में 1 करोड़ की लागत से मत्स्य चारा मिल, पटना के मसौढ़ी में 2 करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील्स और 2.87 करोड़ की लागत से कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में कुल 74 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के तहत 11 करोड़ की लागत से निर्मित स्कूल ऑफ एग्रीबिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के भवन के उद्घाटन व ब्आयज हॉस्टल (27 करोड़), स्टेडियम (25 करोड़) और इंटरनेशनल गेस्ट हाउस (11 करोड़) का शिलान्यास करेंगे।
0