मुजफ्फरपुर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जल्द मिलेगी आरटीपीसीआर मशीन, विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षा
कोरोना की जांच का दायरा बढ़ाने के लिए एसकेएमसीएच को एक आरटीपीसीआर जांच मशीन जल्द मिल जाएगी। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मुजफ्फरपुर समेत राज्य के सभी जिलों में आरटीपीसीआर तकनीक से हो रही जांच की समीक्षा की। पता चला कि एसकेएमसीएच में काफी कम संख्या में आरटीपीसीआर जांच हो रही है।
प्राचार्य ने मशीन की कमी काे इसका कारण बताया। इस पर प्रधान सचिव ने एक नई आरटीपीसीआर जांच मशीन देने की बात कही। साथ ही प्रतिदिन आरटीपीसीआर से 800 जांच करने काे कहा। इसमें मुजफ्फरपुर जिले के कम से कम 300 लोगों की जांच अनिवार्य हाेगी।
इधर, एसीएमओ डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी जिले में 170 आरटीपीसीआर जांच हाेने की बात कही। नई मशीन मिलने के बाद दायरा 300 तक बढ़ जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधान सचिव ने 6 सितंबर तक जांच का दायरा बढ़ा लेने काे कहा। क्याेंकि, 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर से जांच की कार्य की समीक्षा करेंगे।
इधर, जिले में 3457 की जांच, 85 काेराेना पॉजिटिव निकले, 104 स्वस्थ भी हुए
मुजफ्फरपुर | जिले में शनिवार को 3457 लाेगाें की सैंपल जांच की गई जिनमें 85 लोग संक्रमित पाए गए। राहत की बात ये कि 104 लाेग काेराेना काे हरा कर स्वस्थ भी हुए। जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 4764 लोग कोरोना काे हरा कर स्वस्थ हाे चुके हैं। जबकि, कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5787 हाे गई है। उधर, जिले में कोरोना के 985 एक्टिव मामले पाए गए।
0